सरकार ने 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए के नए सिक्के जारी किए

सरकार ने 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के नए सिक्के जारी किए हैं. ये सिक्के दृष्टिबाधितों की सुविधा को देखते हुए जारी किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ये सिक्के जारी किए. 20 रुपए के सिक्के के अलावा बाकि सिक्के गोलाकार होंगे. पहली बार 20 रुपए का सिक्का भी जारी किया गया.

20 रुपए का सिक्का 12 कोनों वाला होगा. ये सिक्का 8. 54 ग्राम का होगा. वित्त मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन में ये बात कही गई है. नए सिक्के में बाहर की रिंग पर 65 फीसदी तांबा, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकेल होगा. वहीं अंदर की रिंग पर 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकेल होगा.

Web Title : MODI GOVERNMENT ANNOUNCES NEW 20 RUPEES COIN

Post Tags: