एपी एसएससी रिजल्ट : 10वीं का रिजल्ट जारी, bse.ap.gov.in पर चेक करें

AP SSC 2019 Results: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEAP) की तरफ से कक्षा 10 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र और उनके अभिभावक एपी बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी रिजल्ट जारी किया गया है. आंध्र प्रदेश बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस साल एसएससी परीक्षा के लिए 6,21,649 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल से 2 मार्च के बीच किया जाएगा.

यहां देखें रिजल्ट

रिजल्ट के बारे में विस्तृत जानकारी कुछ देर में होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में दी जाएगी. रिजल्ट को आप बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट bse. ap. gov. in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट manabadi. com, indiaresults. com और examresults. net पर भी देख सकते हैं.

पिछले साल 94. 48 % रहा रिजल्ट

साल 2018 में एपी बोर्ड ने रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया था. गौरतलब है कि 2018 में आंध्र प्रदेश बोर्ड का कुल पासिंग रिजल्ट 94. 48 प्रतिशत रहा था. लड़कियां लड़कों के मुकाबले अव्वल रही थी. लड़कियों का कुल पासिंग पर्सेंटेज 94. 56 प्रतिशत रहा था, जबकि 84. 41 लड़कों को सफलता मिली थी.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

* सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseap. ap. gov. in के होम पेज पर जाएं.

* यहां आपको होमपेज पर AP SSC Result 2019 का लिंक मिलेगा, इस पर क्ल‍िक करें.

* अब खुलने वाले वेब पेज पर आप अपना रोल नंबर और अन्य संबंधित जानकारियां दर्ज करें.

* ये सभी जानकारी सब्मिट करने पर आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.

* अपने रिजल्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

Web Title : AP SSC RESULT 2019 ANDHRA PRADESH SSC 10TH RESULTS DECLARED TODAY CHECK ON BSE AP GOV IN

Post Tags: