सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट भी रहा सरप्राइजिंग, cbseresults.nic.in पर देखें

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट भी सरप्राइजिंग है. नतीजे जारी हो चुके हैं. ये पिछले साल से बेहतर हैं. इस साल 91. 1% स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. 13 स्टूडेंट्स 500 में 499 मार्क्स हासिल किए हैं. सिद्धांत पेंगोरिया ने किया टॉप. दक्षिण का त्रिवेन्द्रम रीजन सबसे आगे है. cbseresults. nic. in और cbse. nic. in पर चेक किया जा सकता है.  

परीक्षा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी भी शामिल हुई थीं. उन्हें 82% मार्क्स मिले हैं. 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं. करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं.

Web Title : CBSE CLASS 10TH BOARD RESULT 2019 HOW TO CHECK CBSERESULTS NIC IN CBSE NIC IN TEDU

Post Tags: