फ्री एंडोस्कोपी के लिए 37 लोग चिन्हित, 96 लोगों की पैथोलॉजी जांच

बालाघाट. महावीर इंटरनेशनल यूथ बालाघाट की ओर से रविवार को सुभाष चौक स्थित महावीर भवन में पेट और लीवर रोग की निशुल्क जांच और निदान शिविर लगाया गया. इसमें जिलेभर से 200 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें किरनापुर, लांजी, लालबर्रा, खैरलांजी, वारासिवनी जैसे क्षेत्रों से आये लोगों ने शिविर का लाभ उठाया. शिविर में सिवनी और छिंदवाड़ा से भी लोग पहुंचे. महावीर इंटरनेशनल यूथ के सेक्रेटरी रवि वैद्य ने बताया कि शिविर में 37 लोगों को निशुल्क एंडोस्कोपी के लिए चिन्हित किया गया है, जिनकी जांच आज सोमवार से गोंदिया रोड स्थित अक्षत हेेल्थ केयर सेंटर में डॉ. राजा बाफना करेंगे. हर दिन पांच-पांच मरीजों की जांच की जायेगी. इसके अलावा शिविर में 96 मरीजों की रियायती दरों में पैथोलॉजी की जांच की गई. शिविर में पहली बार 4 लोगों को कोलोनोस्कोपी के लिए चिन्हित किया गया है. शिविर में डॉ. राजा बाफना और रायपुर से आये सर्जन डॉ. रोमिल जैन का निःशुल्क जांच में विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिगंबर जैन पंचायत बालाघाट के संरक्षक जय जैन का विशेष सहयोग रहा.  

शिविर में ये रहे मौजूद 

पेट और लीवर रोग निःशुल्क जांच एवं निदान शिविर में कलेक्टर दीपक आर्य, महावीर इंटरनेशनल के वाइस प्रेसिडेंट सोहन वैद्य, जोनल चेयरमैन सुशील जैन, जोनल सेक्रेटरी महेंद्र टांक, जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभय सेठिया के साथ महावीर इंटरनेशनल यूथ के अध्यक्ष नीरज सुराना, मेहुल टांक, गोल्डी गुप्ता, राजा सावलानी, विक्रम त्रिवेदी, मोहित गांधी, अभिजीत तुरकर, आदित्य सेठिया, डॉ. अंकित जैन, मयंक चौरड़िया, रवि लोढ़ा, सुरेंद्र ठाकरे, महेंद्र पारधी, सीए रोहित कोठारी, हीरा लालवानी सहित अन्य मौजूद थे.


Web Title : 37 PEOPLE IDENTIFIED FOR FREE ENDOSCOPY, PATHOLOGY TESTING OF 96 PEOPLE