959 मतदाताओं ने किया मतदान, रात 9.30 बजे स्ट्रॉग रूम में सील हुए डाक मतपत्र

बालाघाट. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनुपस्थित मतदाताओं से होम वोटिंग कराई गई है. गत दिवस 85 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांगजन जो 19 अप्रैल को मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान नही कर सकते, ऐसे मतदाताओं से निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भरवाकर सहमति लेकर उनकी सुविधानुसार मत डलवाया गया.  पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन कुल 997 अनुपस्थित मतदाताओं में से 959 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 573 और पीडब्‍ल्‍यूडी के 38 मतदाताओं ने मतदान किया. दूसरे दिन भी होम वोटिंग के लिए मतदान दल विधानसभावार पहुंचे. मतदान के पश्चात दल विधानसभाओं में पहुंचे. इसके बाद कलेक्टर कार्यालय स्थित पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम में करीब रात 9. 30 बजे राजनीतिक दलों की उपस्थिति में सीलबंद किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम नोडल अधिकारी राहुल नायक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में वैभव मर्सकोले, दिलीप कुमार, जितेंद्र बर्वे, संजय अग्निहोत्री, मोहन कुमार, संगीता नागेश्वर और अन्य उपस्थित थे.


Web Title : 959 VOTERS VOTED, POSTAL BALLOTS SEALED IN STRONG ROOM AT 9.30 PM