समझाईश के बाद माने बस संचालक, जयस्तंभ पर चौक पर नहीं होगा बस का स्टॉप

बालाघाट. नगर में बिना स्टापेज के कहीं पर बसों के स्टापेज किये जाने से ना केवल यातायात अव्यवस्थित हो रहा था बल्कि दुर्घटना का भय भी बना रहता था. लंबे समय से शहर के बस स्टैंड से निकलने वाली बसें, वारासिवनी मार्ग की जयस्तंभ चौैक से लेकर सवारियोें के हिसाब से कहीं भी खड़ी हो जाती थी, बनिस्मत ऐसे ही हालत गोंदिया मार्ग के भी है, मेंहदी लगी नई दुल्हन की तरह स्टैैंड से निकलने वाली बसें, यात्रियोें के अनुसार स्टॉपेज लेती हैै, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है, जिसको लेकर जागरूक यातायात विभाग की किरकिरी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जयस्तंभ  चौक पर बसों के बिना स्टॉपेज रूकने को लेकर विभागीय अमले के उपस्थित होने के बाद बसों नहीं रूकी.  

यातायात उपनिरीक्षक शब्बीर खान ने बताया कि जयस्तंभ चौक में, ना केवल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बस संचालकों और चालकों को बिना स्टॉपेज स्थान पर बसो को खड़ी करने से मना किया गया हैं, चूंकि जयस्तंभ चौक पर कोई स्टॉपेज नहीं है, इसलिए आज कोई बस नहीं दिखी है.  


Web Title : AFTER THE EXPLANATION, THE BUS OPERATOR WILL NOT STOP AT THE SQUARE AT THE JAYSTAMBH.