पार्टी विरोधी गतिविधि: कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य और एनएसयूआई अध्यक्ष को किया निष्कासित

बालाघाट. पार्टी विरोधी गतिविधि के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बड़ी कार्यवाही की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और तीन बार की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केशर बिसेन और नवनियुक्त एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सागर कठौते को पार्टी की प्राथमिकी सदस्यता से 06 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

बता दे कि पार्टी विरोधी गतिविधि के खिलाफ जिस तीन बार की जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेत्री को पार्टी से निष्कासित किया है, वह वर्तमान में कटंगी में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. वही युवा सागर कठौते, बीते समय ही एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बने थे. जिनके बीते दिनों कांग्रेस की कटंगी में आयोजित जनसभा में नहीं आने और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में खड़ होने को लेकर पार्टी नाराज थी. यही कारण है कि उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियो में संलिप्त मानते हुए पार्टी ने यह कार्यवाही की है. हालांकि यह कार्यवाही पूर्व से ही तय थी और इसकी जानकारी शायद नेताद्धय को भी थी. जिससे इस कार्यवाही से ज्यादा असर क्षेत्रीय सियासत में होगा, यह नजर नहीं आ रहा है. इससे पहले मध्यप्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के चेयरमेन पद से पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी केशर बिसेन के पुत्र आशुतोष बिसेन को पद से हटाने की कार्यवाही की थी. गौरतलब हो कि जिस कांग्रेस नेत्री पर कांग्रेस ने कार्यवाही की चाबुक चलाई है, वहीं कांग्रेस नेत्री ने कटंगी में कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. जिसका सीधा असर कांग्रेस प्रत्याशी को हो रहा है और भाजपा को इसका फायदा मिलता दिखाई दे रहा है.  


Web Title : ANTI PARTY ACTIVITIES: CONGRESS EXPELS ZILA PANCHAYAT MEMBER, NSUI PRESIDENT