ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य प्रारंभ, जिला निर्वाचन अधिकारी और आयोग के प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

बालाघाट. आम लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को पॉलीटेक्निक महविद्यालय में ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग कार्य प्रारंभ हो गया है. कमीशनिंग कार्य के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शुभचरण सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आयोग के निर्देशों का पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिए. इस दौरान समस्त विधानसभाओ के एआरओ उपस्थित थे. कमीशनिंग कार्य प्रारंभ होने से पूर्व संबंधित विधानसभाओ के एआरओ और  राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया. पॉलीटेक्निक कॉलेज में चल रहे ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों के कमीशनिंग कार्य में आयोग निर्देशानुसार गोपनीयता बनाए रखते हुए कमीशनिंग का कार्य का कार्य किया जा रहा है. आगामी 19 अप्रेल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिये उपयोग होने वाली मशीनों के विधानसभावार कमीशनिंग और सीलिंग का कार्य किया जा रहा है.


Web Title : COMMISSIONING OF EVMS BEGINS, DISTRICT ELECTION OFFICER AND COMMISSION OBSERVER INSPECT