बूथ स्तर तक सदस्य बनाने के संकल्प के साथ कांग्रेस का महासदस्यता अभियान प्रारंभ, महंगाई, खाद-बीज, आम लोगांे की समस्या से कांग्रेस सरकार ही दिलायेगी निजात-विशाल बिसेन

बालाघाट. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में 1 नवंबर से पूरे प्रदेश में कांग्रेस का महासदस्यता अभियान प्रारंभ कर दिया गया है. जिसको लेकर कांग्रेस उत्साहित है और महासदस्यता अभियान के तहत कांग्रेस से आमजन को बूथ स्तर तक जोड़ने में जुट गई है. 1 नवंबर को कांग्रेस के महासदस्यता अभियान का श्रीगणेश जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले, जुगल शर्मा, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती अंजु जायसवाल, प्रवक्ता विशाल बिसेन, शहर अध्यक्ष श्याम पंजवानी, सुकदेवमुनी कुतराहे, सुमन केवलानी, श्रेयांसी बुधरानी, प्रवीण मदनकर सति अन्य लोग उपस्थित थे.

कांग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस का महासदस्यता अभियान 1 नवंबर से प्रारंभ हो गया है. जिसके तहत कांग्रेस बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान कांग्रेस सदस्यता नियमों के तहत बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश की जनता बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थ से बढ़ती महंगाई, किसान खाद्य, बीज की समस्या से जूझ रहा है. जिसका निराकरण कांग्रेस सरकार ही कर सकती है, जिसके लिए प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने आम जनता कांग्रेस से जुड़े और सदस्य बने, यह हमारा प्रयास होगा. शहर अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने कहा कि 1 नवंबर से जिला कांग्रेस कार्यालय में महासदस्यता अभियान की शुरूआत कर दी गई है, कांग्रेस का यह महासदस्यता अभियान, भाजपा के फर्जी एसएमएस सदस्यता से हटकर होगा, इसमें कांग्रेस पदाधिकारी बूथ स्तर तक जायेंगे और जो भाजपा की रीति-नीति से परेशान है, उन्हें कांग्रेस की रीति-नीति से जोड़कर भाजपा के खिलाफ खड़ा करेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में महाभियान के तहम कांग्रेस का सदस्यता अभियान चलाया जायेगा.


Web Title : CONGRESSS MAHASAMEMBERSHIP DRIVE LAUNCHED WITH RESOLVE TO MAKE MEMBERS UP TO BOOTH LEVEL, CONGRESS GOVERNMENT TO PROVIDE NIJAT VISHAL BISSEN WITH PRICE RISE, MANURE SEEDS, COMMON PEOPLE PROBLEM