आंबेडकर चौक में ट्रक की चपेट में आई स्कूटी, बाल-बाल बची बालिका स्कूटी चालक, यातायात व्यवस्था की खुली पोल

बालाघाट. सड़क सुरक्षा सप्ताह के बावजूद नगरीय क्षेत्र में यायायात की अराजक और चरमराई व्यवस्था की पोल, 16 जनवरी की दोपहर खुल गई, जब आंबेडकर चौक में एक बालिका की स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई, स्कूटी तो क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन बालिका बच गई.  जिसकी वजह वाहन चालक का धीरे वाहन चलाने के साथ ही बालिका का भाग्य ने साथ दिया. प्रत्यक्षदर्शियांे का मानना है कि भगवान की कृपा से बालिका सकुशल बच गई अन्यथा उसके साथ जानलेवा हादसा हो सकता था.  

शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौक, चौराहो पर यातायात व्यवस्था बनाने, यातायात पुलिस को तैनात किया गया है लेकिन यातायात कर्मी, यातायात को नियंत्रित करने के बजाए, केवल एक साईड वाहन में या तो बैठे रहते है, या फिर मोबाईल में मशगूल रहते है, यह कभी भी यहां से गुजरने वालो को आसानी से नजर आ जाता है. हालांकि घटना के बाद यहां वाहनों का जमावड़ा लग गया. सड़क के चारो मार्ग पर वाहनांे की भीड़ जमा होने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने यातायात को बहाल कराया. ग्वालियर से राजनांदगांव की ओर सामग्री लेकर जा रहे वाहन चालक बुद्धसेन ने बताया कि नो-इंट्री खुलने के बाद वह जा रहे थे, इस दौरान चौक पर उनके वाहन की गति काफी धीमी थी, इसी दौरान स्कूटी सवार बालिका रांग साईड से आ गई, यह तो अच्छा रहा कि बालिका को कोई चोट नहीं पहुंची. फिलहाल शहर के चौक-चौराहों पर यातायात की व्यवस्था चरमरा गई गई. यातायात कर्मी चौक में यातायात को बनाए रखने की बजाए, किसी एक कोने में खड़े नजर आते है. वहीं लाखों रूपए खर्च कर नगरपालिका द्वारा हनुमान चौक और काली पुतली चौक में लगाए गए यातायात संकेतक, शोभा की सुपारी बन गए है, जिसके सुधार को लेकर ना तो नपा गंभीर है और ना ही यातायात विभाग.  


Web Title : GIRL SCOOTER DRIVER ESCAPES UNHURT AFTER BEING HIT BY TRUCK IN AMBEDKAR CHOWK