नेवरगांव में ज्वेलर्स शॉप चोरी कर लौट रही यूपी गैंग ने वारासिवनी में डाली थी डकैती, पुलिस रिमांड पर आरोपियों ने उगला डकैती का राज

बालाघाट. वारासिवनी थाना अंतर्गत नेवरगांव स्थित ज्वेलर्स शॉप में हुई लाखों रूपए की चोरी में पकड़ाए, यूपी गैंग, पुलिस रिमांड पर नए-नए अपराधों का खुलासा कर रही है. जहां गत दिनों यूपी गैंग ने सिकंद्रा में हुई चोरी को स्वीकार किया था. वहीं फिर नेवरगांव में ज्वेलर्स शॉप में चोरी के बाद लौटते हुए एक जगह डकैती की घटना को भी अंजाम देने की बात यूपी गैंग ने कबूल की है.  

गौरतलब हो कि वारासिवनी निवासी गुपचुप का व्यवसाय करने वाले मास्टरमाईंट मूलतः जालौन के आटा थाना अंतर्गत सन्दी परासन, हाल मुकाम उत्कृष्ट सिटी वारासिवनी  निवासी 48 वर्षीय की मदद से यूपी के जालौन जिले के क्षेत्रो से पहुंची गैंग ने नेवरगांव में 6-7 जनवरी की दरमियानी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जहां से चोरी कर लौटते समय वारासिवनी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 02 में हुई डकैती की वारदात को भी कबूल किया है. जिनके पास से पुलिस ने एक एलईडी टीव्ही, चांदी की पायल बरामद की है. इस मामले में भी पुलिस ने सभी आरोपियों यूपी के जालौन जिला अंतर्गत निवासरत 29 वर्षीय इकबाल पिता अकबर अली, 25 वर्षीय रिजवान शाह पिता जाहर अली, 25 वर्षीय इमरान खान पिता मो. अतीक खान, 21 वर्षीय अभिषेक पिता विनोद कुमार वाल्मिकी, 25 वर्षीय रमजानी पिता मुन्ना शेख मंसूरी, 48 वर्षीय कमलेश पिता रामकिशन शर्मा और 23 वर्षीय रवि पिता महेन्द्र कुमार पाल के खिलाफ डकैती का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया है.  


Web Title : UP GANG RETURNING AFTER STEALING JEWELERS SHOP IN NEWARGAON HAD ROBBED IN VARASIVNI, ACCUSED ON POLICE REMAND REVEALED THE SECRET OF ROBBERY