सांसद ने मंच से नपा सीएमओ की ली क्लास, सौभाग्य योजना पर पूछा सवाल, यात्रा से विकास और सामाजिक न्याय की नई परिभाषा तय हो रही-सांसद डॉ. बिसेन

बालाघाट. बालाघाट नगरीय क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का नगर के मोती गार्डन और ईतवारी बाजार में आयोजन किया. जिसमें सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस दौरान यहां उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से देश में विकास और सामाजिक न्याय की नई परिभाषा तय हो रही है. सरकार इस बात को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है की कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए. कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियो ंको योजनाआंे से लाभांवित किया गया.   इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, भाजपा उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संजय गौतम, दिलीप चौरसिया, जिला महामंत्री नरेंद्र भैरम, पार्षद भारती पारधी, मानक बर्वे, वकील वाधवा, कमलेश पांचे, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, अरूण राहंगडाले, मोनिल जैन, अनीश मेमन,  सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी,  कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम राहुल नायक, नपा सीएमओ निशांत श्रीवास्तव सहित नपा अमला उपस्थित था.  

मोती उद्यान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सांसद डॉ. बिसेन ने सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी शहरी क्षेत्रों की योजनाएं जैसे पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, पीएम आवास योजना(शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी ), डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, खेलो इंडिया, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, पीएम जन औषधि परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया. इस दौरान सांसद डॉ. बिसेन ने मंच से सौभाग्य योजना के बारे में सीएमओ से जानकारी ली. जो सीएमओ बताने में असमर्थ दिखाई दिए. यही नहीं बल्कि सांसद डॉ. बिसेन ने कहा कि वह नगरपालिका के सीएमओ है, उन्हें पूरी जानकारी होनी चाहिए.  सांसद डॉ. बिसेन ने कहा कि बालाघाट नगर के स्वच्छता में पिछड़ने पर वह दुःखी है, जबकि स्वच्छता को लेकर सरकार करोड़ो रूपए की राशि नगरपालिका को प्रदान कर रही है. यही नहीं बल्कि नगरीय क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कम आयोजन पर भी सांसद ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमें शत प्रतिशत लोगों के बीच काम करना है तो हमें लोगों के बीच जाना होगा.  


Web Title : MP ASKS NAPA CMOS CLASS FROM STAGE, QUESTIONS ON SAUBHAGYA SCHEME, VISIT IS SETTING NEW DEFINITION OF DEVELOPMENT AND SOCIAL JUSTICE MP DR. BISEN