सरकार काल्पनिक वेतनवृद्वि को निरस्त कर वास्तविक वेतनवृद्धि का कर्मचारियों को दे लाभ, मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को प्रतिवर्ष दी जाने वाली वेतनवृद्धि को लेकर लिये गये काल्पनिक निर्णय का विरोध जाहिर करते हुए कर्मचारियों को वास्तविक वेतनवृद्धि दिये जाने की मांग सहित कर्मचारियों से जुड़ी अन्य मांगो को लेकर मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सजल मस्की के नेतृत्व में कर्मचारी कांग्रेस के साथियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.  

इस दौरान मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सजल मस्की ने कहा कि वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना कॉल में विगत 5 माह से सभी विभागों के कर्मचारी, अधिकारी अपनी सेवायें दे रहे है, जिन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना योद्धा कहकर उनका मान बढ़ाया है बावजूद इसके प्रतिवर्ष शासकीय सेवाओं को मिलने वाली वेतनवृद्धि को लेकर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का लिया गया निर्णय पूरी तरह काल्पनिक होने से प्रदेश का शासकीय सेवक नाराज है. मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस ने कर्मचारियों के साथ वेतनवृद्धि को लेकर हो रहे अन्याय के खिलाफ आज सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों की काल्पनिक वेतनवृद्वि को निरस्त कर वास्तविक वेतनवृद्वि किये जाने की मांग की है.  

जिलाध्यक्ष सजल मस्की ने बताया कि मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों की वेतनवृद्वि के अलावा 28 सूत्रीय मांगो में मध्यप्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनधारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता, सातवे वेतनमान की अंतिम किश्त, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ को केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाये गये 15 मानदेय वृद्धि का लाभ देने, कोरोना योद्धा को 10 हजार रूपये कोरोना भत्ता की घोषणा का आदेश जारी करने, पंचायत सचिवो को सातवां वेतनमान स्वीकृत करने, कोटवारों का नियमितिकरण, वनसुरक्षा श्रमिकों की मांगो को पूरा करने, अनुदेशकों की न्यायालय के आदेशानुसार प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति करने, जनस्वाथ्य रक्षकों की नियुक्ति तथा सभी विभागो में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित पदो पर नियुक्ति किये जाने सहित अन्य मांगे रखी गई है. श्री मस्की ने बताया कि इसके अलावा जिलास्तरीय समस्याओं में पंचायत सचिवों, कोटवार, शिक्षा विभाग के डाटा इंट्री ऑपरेटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका और वनसुरक्षा श्रमिको को महिनों से नही मिल रहे वेतन का भुगतान करने के साथ ही सभी प्रशासनिक कार्यालय मंे सेनेटाईजर को लेकर व्यवस्था को बनाये जाने की मांग की गई.

इस दौरान मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सजल मस्की, सचिव देवेन्द्र पटले, कोषाध्यक्ष मतेश यादव, संगठन सचिव जीवनलाल ठाकरे, ब्लॉक अध्यक्ष ओंमकार गेडाम, कपिल हरिद्धाज, फातिमा खान, लीलाधर पारधी, खेमेन्द्र पारधी, अजय शर्मा, श्री बट्टी, बलिराम शिवणे, झामेश्वर गोकुलपुरे सहित अन्य पदाधिकारियों साथी मौजूद थे.


Web Title : GOVERNMENT TO GIVE EMPLOYEES BENEFIT OF ACTUAL INCREMENT BY REPEALING IMAGINARY INCREMENTS, MADHYA PRADESH EMPLOYEES CONGRESS SUBMITS MEMORANDUM TO CHIEF MINISTER