हनुमान मंदिरो में भक्तिभाव से मनाया गया हनुमान जी जन्मोत्सव, पालकी पर सवार होकर निकले बालस्वरूप हनुमान, बजरंगघाट सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में पूजन-हवन और महाप्रसाद का वितरण

बालाघाट. पवनपुत्र हनुमान को बुद्धि एवं शक्ति का देवता माना गया है. जिसके कारण इन्हें संकटमोचक, वीर हनुमान, महावीर और बजरंगबली के नाम से पुकारा जाता है. चैत्र मास की पूर्णिमा 23 अप्रैल को भगवान हनुमान का प्रकटोत्सव पर नगर के हनुमान मंदिरों में भक्तिभाव के साथ मनाया गया.  नगर के हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर, काली पुतली चौक स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर, बजरंग घाट स्थित हनुमान मंदिर, बूढ़ी स्थित हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जन्मोत्सव पर धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया. जिसमंे प्रातः वेद मंत्रों के साथ पवनपुत्र का जन्मोत्सव पर भगवान हनुमान जी सिंदूर से अभिषेक किया जायेगा. जिसके बाद सिंदूरी चोला धारण कराया कराया गया. इस दौरान मंदिरो में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ कर उन्हें भगवान हनुमान जी को भोग अर्पित किया गया.  

नगर के काली पुतली चौक स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मंे हनुमान जी के प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर प्रातः 4 बजे से रामनाम का जाप शुरू हो गया था. जिसके बीच प्रातः 5. 50 पर हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया. जिसके उपरांत सुंदरकांड का पाठ किया गया. श्रीराम मंदिर ट्रस्ट और विहिप के सहयोग से प्रातः 6. 30 बजे हनुमान मंदिर से बाल हनुमान की पालकी यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई. जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर पुनः हनुमान मंदिर पहुंची. जिसके उपरांत प्रातः 9 बजे से 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.   वहीं पूरे दिन विविध धार्मिक कार्यक्रमों के तहत प्रसाद वितरण, भंडारे का आयोजन किया गया. सायंकाल भजन संध्या एवं रात्रि 7. 30 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. इसी प्रकार हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर में प्रातः 5. 45 बजे भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव, आरती, हवन-पूजन उपरांत प्रातः 11 बजे महाप्रसाद का वितरण किया गया.

नगर के वार्ड क्रमांक 06 चित्रगुप्त नगर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें प्रातः 8 बजे हनुमान जी का अभिषेक एवं विशेष आरती, दोपहर 2 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ, दोपहर 3 बजे हवन एवं महाआरती तथा 6 बजे महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिद्धस्थल बजरंग घाट में भी भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव जिला तैराकी संघ द्वारा मनाया गया. जिसमे प्रातः 5 बजे से हनुमान चालीसा पाठ, प्रातः 8 बजे हवन, पूजन एवं आरती, दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद (भंडारे) का वितरण किया गया. इसी तरह प्राचीन हनुमान मंदिर बूढी वार्ड नं. 11 बालाघाट में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया. जिसमंे प्रातः महाअभिषेक, महाआरती सुंदरकांड, हनुमान चालिसा पाठ और हवन, पूजन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.


Web Title : HANUMAN JI BIRTH ANNIVERSARY WAS CELEBRATED WITH DEVOTION IN HANUMAN TEMPLES, HANUMAN IN CHILD FORM RIDING ON A PALANQUIN