2 साल में ही उखड़ गया कटंगी-सिवनी सड़क मार्ग

कटंगी. 2 साल पहले ही बनकर तैयार सिवनी-कटंगी व्हाया बोनकट्टा सड़क मार्ग फिर से उखड़कर गड्ढों में तब्दील होने लगा है. जबकि इस सड़क पर अभी हाल में उखड़ी हुई सड़क पर पेचवर्क भी किया गया है. सड़क पर गड्डों की वजह से राहगीर खासे परेशान हो रहे है. वहीं सड़क के गड्डे आए दिन होने वाले सड़क हादसों का कारण बन रहे है. सड़क की हालत को देखते हुए सड़क निर्माण करने वाली कंपनी वीआरएस ने कुछ दिनों पहले ही सड़क में आवाजाही करने वाले वाहनों का सर्वे किया है. सबसे बुरी स्थिती लोहमारा के पास है. यहां पर जगह-जगह जानलेवा गड्डे हो चुके है. सड़क बीच में से गायब होने के चलते कई बार वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं. सड़क के इस टुकड़े को बनाने की आवश्यकता है. वाहन चालकों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

वैसे तो इस सड़क का निर्माण कराने के लिए नगर की जनता को काफी कुछ सहना और झेलना पड़ा है. आधा दर्जन से अधिक बार आंदोलन करने के बाद काफी मुश्किलों में इस सड़क का निर्माण हुआ था परंतु निर्माण कार्य के महज 2 साल बाद ही यह सड़क फिर से गड्डों में तब्दील होने लगी है. खिड़कीघाट में आए दिन होने वाले हादसे इसके प्रमाण है. वहीं इस सड़क पर इन दिनों भारी-भरकम वाहनों की आवाजाही में काफी इजाफा हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक हर दिन करीब पांच सौ से लेकर 1 हजार भारी-भरकम वाहन इस सड़क से गुजर रहे है. बहरहाल, सड़क की हालत काफी बदत्तर हो चुकी है तथा इसकी मरम्मत कराने की जरूरत है.


Web Title : KATANGI SEONI ROAD CRUMBLED IN 2 YEARS