बड़ी जनहानि होते टली, वाहन और बिजली खंबे को नुकसान

बालाघाट. आज देरशाम रेलवे स्टेशन रोड पर खड़े वाहन के बिना ड्रायवर के एकाएक शुरू होकर आगे बढ़ने की घटना ने लोगों को चौंका दिया. हालांकि इस घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन वाहन की चपेट में आने से कुछ छोटे वाहन और बिजली खंबे को नुकसान पहुंचा है. वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जाता है रेलवे स्टेशन रोड पर प्रयास हॉस्पिटल के पास हुई इस घटना को लेकर समाचार लिखे जाने तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी थी. अस्पुष्ट सूत्रों की मानें तो वाहन हॉस्पिटल के पास खड़ा था. बताया जाता है कि उसमें चॉबी लगी थी. जिससे वाहन स्टार्ट होने के बाद आगे बढ़ गया. कोई कहता है कि उस वाहन में चालक की बाजू की सीट पर कोई बैठा था, जिसने वाहन में लगी चॉबी स्टार्ट की, जिससे वाहन आगे बढ़ गया. जबकि किसी का कहना है कि वाहन से नीचे उतरे चालक ने वाहन में चॉबी लगा दी थी, जिसके बाद एकाएक वाहन स्टार्ट होकर आगे बढ़ गया. बताया जाता है कि वाहन के आगे बढ़ने से उसे रास्ते में आये छोटे वाहन और किसी एक व्यक्ति को टक्कर लगने की बात कही जा रही है, वहीं वाहन आगे जाकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकराकर पलट गया. बहरहाल यह साफ नहीं हो सका है कि वाहन किसका था और वास्तविक में वाहन कैसे आगे बढ़ा. घटना की जानकारी के बाद पुलिस अमला भी घटनास्थल पहुंचा था, जो मामले की जांच में जुटा रहा.  


Web Title : MAJOR CASUALTIES, DAMAGE TO VEHICLES AND POWER POLES