मंत्री कावरे ने दिव्यांग युवक शीघ्र ट्राय सायकल प्रदान करने दिये निर्देश

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर “नानो’’ कावरे आज 04 जनवरी 2021 को बालाघाट विकासखंड के ग्राम नवेगांव मे नल-जल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम मे पहुंचे तो वहां पर एक दिव्यांग युवक मंत्री श्री कावरे के समक्ष मदद की गुहार लगाते पहुंच गया. मंत्री श्री कावरे ने दिव्यांग युवक की स्थिति को देखते हुए उसे आश्वस्त किया कि उसे शीघ्र ही ट्रायसिकल प्रदान की जायेगी और यदि उसे विकलांग पेंशन नहीं मिल रही होगी तो वह भी दिलायी जायेगी. मंत्री श्री कावरे ने मौके पर ही जनपद पंचायत बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग से संपर्क कर दिव्यांग युवक को ट्रायसिकल दिलवायें.

दिव्यांग युवक से पूछताछ करने पर पता चला कि वह खैरलांजी तहसील के ग्राम पिपरिया का निवासी दीनदयाल चौधरी है. युवक दोनों पैरों से चलने में सक्षम नहीं है. जनपद पंचायत बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी ने बताया कि दिव्यांग युवक श्री चौधरी को ट्रायसिकल दिलाने के लिए जनपद पंचायत खैरलांजी को शीघ्र प्रकरण तैयार कर सामाजिक न्याय विभाग भेजने कहा गया है. दिव्यांग युवक दिनदयाल चौधरी ने उसकी समस्या पर तत्परता से कार्यवाही करवाने के लिए मंत्री कावरे को धन्यवाद भी दिया.


Web Title : MINISTER KAVRE DIRECTS DISABLED YOUTH TO PROVIDE EARLY TRIAL