जिले में नये मिले 34 और मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 700 के पार

बालाघाट. जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. सितंबर माह में दुगनी रफ्तार से नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है. जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दुगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 60 से ज्यादा मरीज मिले है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 700 पार हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 270 हो गई है.

फिर मिले 34 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज

19 सितंबर को देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 34 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि 19 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों में 10 मरीज बालाघाट नगरीय क्षेत्र के शामिल है. जिसमें वार्ड नंबर 32 का 43 वर्षीय पुरुष, विवेकानंद कॉलोनी का 55 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 23 की 35 वर्षीय महिला व 34 वर्षीय पुरुष और वार्ड नंबर 22 मार्डीकर गली के एक ही परिवार के 6 सदस्य शामिल है. इसी प्रकार कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में वार्ड नंबर 11 बैहर का 29 वर्षीय पुरुष किरनापुर तहसील के ग्राम कनेरी का 45 वर्षीय पुरुष, कोबरा बटालियन बड़गांव के दो जवान, सारद पटेल टोला के 40 वर्षीय व 36 वर्षीय दो पुरुष, ग्राम बम्हनगांव का 31 वर्षीय पुरुष, हॉस्पिटल कॉलोनी कटंगी वार्ड नंबर 4 का 33 वर्षीय पुरुष, ग्राम गर्रा गोसाई का 22 वर्षीय युवक, सेलवा का 53 वर्षीय पुरुष, सीताखोह का 22 वर्षीय युवक, बिछुवा का 27 वर्षीय युवक, वारासिवनी का 65 वर्षीय पुरुष, परसवाड़ा का 29 वर्षीय युवक, कटंगा का 40 वर्षीय पुरुष, उकवा के  डॉक्टर दंपत्ति और एक 12 वर्षीय बालिका, लांजी तहसील के ग्राम सुलसुली का 57 वर्षीय पुरुष, नीम टोला लांजी का 25 वर्षीय युवक भुरसाडोंगरी का 41 वर्षीय पुरुष,  बिरसा का 35 वर्षीय पुरुष, लालबर्रा तहसील के ग्राम बहियाटिकुर का 33 वर्षीय पुरुष और ग्राम खामघाट की 46 वर्षीय महिला शामिल है.

डॉक्टर पांडेय ने बताया कि शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार 13 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 19 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 721 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से 270 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. 441 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, 3 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 7 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है.


Web Title : NEW 34 PATIENTS FOUND IN THE DISTRICT AND INFECTED PATIENTS WITH CORONA POSITIVE PATIENTS CROSSES 700