विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफरो ने किया पौधारोपण

बालाघाट. 19 अगस्त को नगर के फोटोग्राफरो ने विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया. इस अवसर पर सभी फोटोग्राफर साथियों ने नगर को ग्रीन बालाघाट बनाने की मंशा से उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में पौधारोपण किया. जिसके बाद सभी ने संयुक्त रूप से विश्व फोटोग्राफी दिवस पर केक काटकर एकदूसरे को मुंह मीठा किया. गौरतलब हो कि 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस की उत्पति फ्रांस से हुई थी. फांस सरकार द्वारा 19 अगस्त 1839 को विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाये जाने के लिए मान्यता दी थी. तब से प्रतिवर्ष 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है, बालाघाट में भी विगत कुछ सालो प्रतिवर्ष 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर नगर के फोटोग्राफर संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाते आ रहे है, इसी श्रृंखला में आज 19 अगस्त को नगर के सभी फोटोग्राफर बंधुओं ने एकत्रित होकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया.  

इस दौरान फोटोग्राफर खगेश कावरे, राधेश्याम चौरागढ़े, शरद वर्मा, राजू मते, प्रवीण ठोम्बरे, लोकेन्द्र भारद्वाज, भूपेश गोहिल, दिलीप तांगड़े, आसिफ कुरैशी, नीरज खरे, मदन ठाकरे, राजू बिसेन, राजू घोरवाने, सहेन्द्र बोरीकर, सुनील तिलेश्वर, प्रताप बोरीकर, विकास पंचेश्वर, शरद जाम्बुलकर, मनीष गांधी सहित अन्य फोटोग्राफर साथी मौजूद थे.


Web Title : PHOTOGRAPHERS PLANT ON WORLD PHOTOGRAPHY DAY