भारी बारिश में बह गया डेढ़ वर्ष पूर्व बना सलंगटोला पुलिया, लामता का परसवाड़ा और बैहर से संपर्क टूटा, परसवाड़ा में बारिश का कहर

बालाघाट. गुरूवार से हो रही लगातार बारिश का असर पूरे जिले में देखा गया. बीते 24 घंटे में हुई भारी बारिश में सबसे ज्यादा वर्षा परसवाड़ा में दर्ज की गई. जिसका असर पर भी परसवाड़ा क्षेत्र में दिखाई दिया. सबसे ज्यादा असर परसवाड़ा और चरेगांव में देखने को मिला. यहां लोगों के घरो में पानी घुसने के साथ ही कई मकान भी धराशाही हो गये. वहीं परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लामता क्षेत्र अंतर्गत सलंगटोला में डेढ़ साल पहले बनी रोड में बनाये गये पुलिया के टूट जाने से लामता का परसवाड़ा और बैहर से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. यही नहीं बल्कि लामता क्षेत्र के सभी नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे है. जिससे लामता, भोंडवा, अतरी पंचायत में हालत खराब है. क्षेत्र की महकारी नदी में उफान आने से लामता, बगीचाटोला, चमनटोला, भोंडवा, कुम्हारी, डोंगरबोड़ी, सीताडोंगरी, मोहगांव, भालेवाड़ा में ग्रामीणों के घरो में पानी घुस जाने से गृहस्थी और खानपान का सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. एक जानकारी के अनुसार यहां दो दर्जन से ज्यादा कच्चे मकानों के धराशाही होने की भी जानकारी मिल रही हैं. फिलहाल प्र्रभावित क्षेत्र में होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीमें लोगों को रेस्क्यु अभियान में जुटी है और प्रभावितो को ग्राम के सामुदायिक भवन एवं पंचायत भवनो में रखा गया है. लामता में बीते रात से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और बिजली की सप्लाई भी रात से बंद हैं.

मनकुंवर के वैकल्पिक मार्ग के बाद सलंगटोला के पुल टूटने से खड़े हो रहे सवाल

परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र प्रदेश शासन में राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे की विधानसभा है, जहां से लगातार बारिश में नुकसान की खबरे आ रही है. जहां बीते वर्ष बारिश में मनकुंवर नदी पर बने अंग्रेजो के पुलिया ध्वस्त होने के बाद पुलिया निर्माण से पूर्व, ठेकेदार द्वारा बनाये गये वैकल्पि पुलिया निर्माण इसी बारिश में बह जाने और भारी बारिश से सलंगटोला के पुल बह जाने से आवागमन में इसका सीधा असर पड़ा है. पुलों के टूटने से विपक्षी कांग्रेस को सवाल करने का मौका मिल गया है और कांग्रेस लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि बारिश ने भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है. आयुष मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में यदि निर्माण कार्योे पर जिम्मेदार भ्रष्टाचार कर रहे है तो यह गंभीर मामला है, जिससे ना केवल आयुष मंत्री की छवि पर इसका असर पड़ रहा है बल्कि निर्माण एजेंसी के जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है.  


Web Title : SALANGTOLA BRIDGE, WHICH WAS BUILT ONE AND A HALF YEARS AGO DUE TO HEAVY RAINS, LOST CONTACT WITH PARASWADA AND BAIHAR, RAIN WREAKS HAVOC IN PARASWADA