वारासिवनी में दूसरे दिन भी जारी रही सफाई और दैवेभो कर्मी की हड़ताल, नगर में नहीं उठा कचरा, विधायक पटेल ने नपा पर लगा छोटे कर्मचारियों से भेदभाव का आरोप

बालाघाट. वारासिवनी नगर पालिका में कार्यरत सफाई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी 8 सूत्रीय मांगो को लेकर नगर पालिका के सामने पंडाल लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से शहर के मुख्य मार्ग सहित गलियों में कचरे का ढेर लग गया है. जिससे फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करने वाले छोटे-छोटे व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की जानकारी के बाद विधायक विवेक विक्की पटेल हड़ताली कर्मचारियों से मिलने पहुंचे. यहां सभी कर्मचारियों की परेशानियो को जानने के बाद उच्च अधिकारियो से चर्चा कर जल्द समस्या का निराकरण करवाने की बात कही. वही उन्होंने कर्मचारियों से कहा से इस महंगाई के दौर में 6-7 हजार रूपये से किसी भी परिवार का पेट नही भरता मगर वारासिवनी नगर पालिका के अधिकारी, छोटे-छोटे कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रहे है उन सभी कर्मचारियों की मांगे जायज है. जल्द इनकी मांगो को पूरा किया जाएगा.

सफाई कर्मचारियों ने विधायक विवेक विक्की को बताया की हमारे हड़ताल पर चले जाने के बाद मंगलवार को जल प्रदाय और अन्य विभागों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अधिकारियो ने नगर की साफ-सफाई करवाने को आदेशित किया गया. मगर उन कर्मचारियो ने भी उन आदेशों को नकार कर साफ सफाई करने से मना कर दिया.  विधायक विवेक विक्की पटेल ने कहा की हमारे नगर पालिका के कर्मचारी दिन-रात मेहनत करके नगर की साफ-सफाई करते है. मगर उन्हें कई महीनो से पेमेंट ना मिलना सहित और भी जो मांगे है, वह जायज है. सीएमओ से चर्चा करने के बाद भी कोई समस्या का समाधान नही निकला. जिसके बाद उनके द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से धरना किया जा रहा है. जो सही भी है. जो कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए किसी के शिकायत वपर काम से निकाला गया है उन्हें वापस काम पर लिया जाए. इन सफाई कर्मचारियों के कारण ही वारासिवनी नगर पालिका का प्रदेश में स्वछता में नंबर लगा है. इनकी और जो भी मांगे है. नगर पालिका जल्द पूरा करे. कर्मचारियों ने मुझे ज्ञापन दिया है अधिकारियो से चर्चा कर जल्द समस्या का निराकरण किया जायेगा.

Web Title : SANITATION AND DAIVEBHO WORKERS STRIKE CONTINUES FOR SECOND DAY IN VARASIVNI, GARBAGE NOT PICKED UP IN TOWN, MLA PATEL ACCUSES NAPA OF DISCRIMINATION AGAINST SMALL EMPLOYEES