जिले में अनुसूचित जाति वर्ग महासंपर्क अभियान यात्रा का शुभारंभ, 400 पार के लक्ष्य को लेकर पदाधिकारी करेंगे संपर्क

बालाघाट. लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 सीटो के लक्ष्य को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में देश के प्रत्येक जिले में अनुसूचित जाति मोर्चा का महासंपर्क अभियान यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में जिले मंे इस महाजनसंपर्क यात्रा का शुभारंभ किया गया.  अनुसूचित जाति मोर्चा जिला प्रभारी प्रवीण मेश्राम ने बताया कि भाजपा के अबकी बार 400 पार लक्ष्य को लेकर अनुसूचित जाति मोर्चा तैयार के नारे को लेकर भाजपा कार्यालय से अनुसूचित जाति वर्ग महासंपर्क अभियान यात्रा का शुभारंभ जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे, लोकसभा संयोजक लता अलकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल, महामंत्री मौसम हरिनखेडे़, नरेंद्र भैरम, पूर्व अध्यक्ष रमेश भटेरे उपस्थित थे.  प्रभारी प्रवीण मेश्राम ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग महासंपर्क अभियान यात्रा प्रभारी शारदा प्रसाद शिव और सह प्रभारी हर्षित रेड्डी एवं  धनेश्वर पटेल पूरे जिले का भ्रमण करते हुए समाज के लोगों से मिलकर केन्द्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे और भाजपा की प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से जीताने के लिए आशाीर्वाद मांगेंगे.  


Web Title : SCHEDULED CASTE CATEGORY MAHA SAMPARK ABHIYAN YATRA LAUNCHED IN THE DISTRICT, OFFICIALS WILL CONTACT WITH THE TARGET OF CROSSING 400