समाजसेवी राजेश पाठक आज होंगे लंदन रवाना

बालाघाट. समाजसेवी राजेश पाठक व्यवसायिक टूर के रूप में लंदन जा रहे है, जो आज 3 अगस्त को मुंबई से लंदन के लिए फ्लाईट से रवाना होंगे. गौरतलब हो कि समाजसेवी राजेश पाठक इससे पूर्व भी विदेश यात्रा कर चुके है, जिसका लाभ व्यवसायिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उनके कार्य के रूप में देखने मिला है. बालाघाट को अपनी कर्मस्थली बनाकर जिले में विगत तीन दशक से श्री पाठक सामाजिक, साहित्यिक, खेल, रचनात्मक और अन्य गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय भूमिका निभा रहे है. इसके अलावा समाजसेवी श्री पाठक राजनीतिक रूप से हमेशा सक्रिय रहकर राजनीतिक क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है. बालाघाट में खेलो को बढ़ावा देने की बात हो या फिर पीड़ित मानवता की सेवा का भाव हो, उन्होंने हर क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन एक सेवक के रूप में किया है. बालाघाट जिले की सबसे बड़ी घटना खैरीकांड में भी श्री पाठक ने आगे आकर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये थे और उन्हें तत्काल आर्थिक मदद पहुंचाई थी. आज भी जब कोई पीड़ित उनके द्वार पहुंचता है तो वे उसकी मदद के लिह सहर्ष तैयार खड़े नजर आते है. जिनकी व्यवसायिक प्रयोजन से लंदन जाने को लेकर उनके शुभचिंतको और विभिन्न खेल संगठनो, धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें उनकी यात्रा के लिए शुभकामनायें एवं बधाई दी है.

समाजसेवी राजेश पाठक के व्यवसायिक प्रयोजन से लंदन जाने पर सांसद ढालसिंह बिसेन, मंत्री प्रदीप जायसवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे, विधायक गौरीशंकर बिसेन, विधायक रामकिशोर कावरे, भाजपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी, समाजसेवी प्रेमचंद वैद्य, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी कुलाधिपति इंजी. दिवाकरसिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव, समाजसेवी ज्ञानचंद बाफना, नपाध्यक्ष अनिल धुवारे, कांग्रेस महामंत्री पं. अजय मिश्रा, समाजसेवी संजयसिंह कछवाहा, अशोक बजाज, खुशाल वैद्य, अनिल वैद्य, श्रीमती शारदा जैन, अल्का चौधरी, बरखा मेडम, डॉ. मनोज पांडेय, कैलाश जैन, आदित्य पंडित, मुकेश तिवारी, डॉ. बी. एम. शरणागत, डॉ. आर. के. जैन, इंजी. निरंजन दीक्षित, इंजी. महेन्द्र देशमुख, प्रवक्ता सुब्रत रॉय, अनिल गुरनानी, कुमार कावरे, सुरेश सोनी, अधिवक्ता सुरेन्द्र शुक्ला, विजय वर्मा, रमेश दीक्षित, शिवशंकर शिवणकर, उमेश जायसवाल, सीए सुनील बाघरेचा, सुशील पॉलीवाल, अभय सेठिया, शेवेन्द्र परिहार, राजेश मरार, अखिल वैद्य, इंदर जैन, संदीप मिश्रा सहित जिला राजपूत क्षत्रिय सभा, प्रगतिशील कुनबी समाज, जिला मरार माली समाज संगठन, भारतीय सिंधु सभा, जिला बंगाली समाज, सिक्ख युथ फेडरेशन, अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा ने उन्हें उनकी यात्रा के लिए शुभकामनायें एवं बधाई दी है.


Web Title : SOCIAL ACTIVIST RAJESH PATHAK TO LEAVE FOR LONDON TODAY