जाम में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर गाईडेंस का आयोजन 20 को

लालबर्रा. जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत जाम में अखिल भारतीय लोधी-लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ (आलोक) बालाघाट ब्लॉक इकाई लालबर्रा के तत्वाधान में 20 फरवरी को प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाईडेंस का आयोजन किया गया हैं. अखिल भारतीय लोधी-लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ (आलोक) बालाघाट ब्लॉक इकाई लालबर्रा के अध्यक्ष दिलीपकुमार लिल्हारे एवं सचिव हित्येन्द्र दमाहे ने संयुक्त रूप से बताया कि छू लो आसमान किसने रोका है एवं आलोक संघ द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम जाम मेें 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे से ब्लांक लालबर्रा अंतर्गत  कक्षा 10 वीं, 12 वीं  के वर्ष 2020 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी सर्व समाजों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं समाज के ऐसे युवक, युवती जो शासकीय सेवा में नियुक्त हुए है, उनका सम्मान किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे बच्चे जो पढ़ाई मे कमजोर है पढ़ाई कैसे करें एवं अधिक से अधिक नंबर कैसे लाये एवं अगली क्लासों में विषय कैसे चुने इस संबंध में कैरियर गाईडेंस  लोकेश लिल्हारे एडिशनल कमिश्नर जीएसटी भोपाल द्वारा दिया जायेगा. इस अवसर पर थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर, तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली,  टीआई संजीवनी नगर जबलपुर श्रीमती भूमेश्वर चौहान उपस्थित रहेगें. इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील  ब्लांक अध्यक्ष दिलीप कुमार लिल्हारे,  उपाध्यक्ष हिसबलाल दशरिये, सचिव हित्येन्द्र दमाहे,वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष हरकांता लिल्हारे, ब्लांक महासचिव चौनलाल दमाहे,  जिला आलोक संघ अध्यक्ष बीएल लिल्हारे, सीडी नगपुरे सोहनलाल उरोड़े, दुर्गा सौलखे, साहेबलाल दशरिये राष्ट्रीय महासचिव धनेश पटेल नगपुरे सहित अन्य ने की है.


Web Title : TALENT HONOURS CEREMONY AND CAREER GUIDANCE HELD AT JAM ON 20TH