शिक्षक, शिक्षिकाआंे ने लगाया उच्च पद प्रभार काउंसलिंग में भेदभाव का आरोप, दो दिनो से आने के बाद भी नहीं हो रही काउंसलिंग, कब होगी पता नहीं

बालाघाट. प्राथमिक शिक्षक से माध्यमिक शिक्षक पद में प्रभार को लेकर काउंसलिंग, विवादो में आ गई है. दो दिनों से लगातार काउंसलिंग में पहुंच रहे प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं होने से शिक्षको ने भेदभाव का आरोप लगाया है.  गांगुलपारा प्राथमिक स्कूल मंे पदस्थ शिक्षक और शिक्षिका जागेश्वरी बिसेन ने हम सभी गणित और अंग्रेजी विषय के शिक्षक है चूंकि अंर्तजिला से स्थानांतरित होने के कारण हमें काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जा रहा है, जबकि अन्य लोगांे को काउंसलिंग में शामिल किया जा रहा है. जो सरासर गलत है. विगत दो दिनों से हम लगातार यहां काउंसलिंग के लिए आ रहे है लेकिन काउंसलिंग नहीं हो रही है, जिससे ना केवल स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. यही नहीं बल्कि उनका समय और पैसे का नुकसान तो हो ही रहा है और मानसिक परेशानी भी हो रही है. चिंतनीय यह है कि जिले में अंग्रेजी और गणित विषय के रिक्त पद होने के बावजूद हमें काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा रहा हैं. हमारी मांग है कि समानता के अधिकार के तमहत सभी के साथ नीति संगत प्रक्रिया अपनाते हुए हमें भी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल किया जाये. उन्होंने कहा कि आखिर कब काउंसलिंग की जायेगी, यह भी नहीं बताया जा रहा है. जो न्यायसंगत नहीं है.  


Web Title : TEACHERS, TEACHERS ALLEGE DISCRIMINATION IN HIGH OFFICE CHARGE COUNSELING, EVEN AFTER COMING FOR TWO DAYS, COUNSELING IS NOT HAPPENING, DONT KNOW WHEN IT WILL BE DONE