कोसमी के आंगनवाड़ी केन्द्र में मनाया गया विश्व स्तनपान दिवस

बालाघाट. महिला बाल विकास विभाग द्वारा 0 से 06 माह तक के बच्चों की मृत्युदर को रोकने और मां को भी विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए 01 अगस्त से 08 अगस्त तक आंगनवाड़ी केन्द्रों में विश्व स्तनपान सप्ताह

मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में कोसमी के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 06 में विश्व स्तनपान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कोसमी आंगनवाड़ी केन्द्र में विश्व स्तनपान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीना मनीष जैन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को इस बात को लेकर जागरुक करने की कोशिश की गई है कि वे अपने बच्चों को 06 माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाए. उन्होंने बताया कि मां का दूध ही बच्चे के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. जो माताएं अपने बच्चों को स्तनपान नहीं कराती है, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भी अधिक बढ़ जाता है, तो वहीं बच्चे को भी बाहर का दुध पीने के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो जाती है.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीना मनीष जैन ने बताया कि जितनी जिम्मेदारी मां की बच्चे को 06 माह तक स्तनपान कराने की है, उतनी ही जिम्मेदारी घर के पुरुष को स्तनपान कराने के लिए जागरुक करने की होती है. इसे पुरुष ध्यान रखे इसके लिए

कार्यक्रम के दौरान उन्हें रक्षा सूत्र बांधा गया. उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी में स्तनपान दिवस का कार्यक्रम पर्यवेक्षक मोहिनी मिश्रा, परियोजना अधिकारी शैलेष चौकसे के मार्गदर्शन में किया गया. जिसमें सरपंच, पंच विजय नागदेवे, चाइल्ड हेल्पलाइन शिव गिरी गोस्वामी एवं मीना चौधरी, आंगनवाड़ी सहायिका रंजीता मेश्राम समेत अन्य मौजूद थे.


Web Title : WORLD BREASTFEEDING DAY CELEBRATED AT ANGANWADI CENTRE IN KOSMI