देवघर में किसान मेला-सह-कृषि प्रदर्शनी 7 मार्च को 

देवघर : 07. मार्च को किसान मेला-सह-कृषि प्रदर्शनी का आयोजन केकेएन स्टेडियम में किया जाना है. मेले का उद्घाटन मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग बादल पत्रलेख द्वारा किया जायेगा. कृषि मेला-सह-कृषि प्रदर्शनी को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि कार्यक्रम को लेकर -07. मार्च  को किसानों के द्वारा लाये गये प्रादर्श का निबंधन पूर्वाह्न 8ः बजे से 11 बजे तक किया जायेगा. उन्नत कृषकों को पारितोषित एवं प्रशंसा वितरण निर्धारित चयन समिति द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार किया जायेगा.

देवघर जिला अन्तर्गत सभी कृषकों से अपील है कि निम्न वर्गाें में प्रादर्श के प्रदर्शनी में निबंधन हेतु भाग ले सकते हैं.  

वर्ग क-फसल- 1. गैंहुॅ का दो पौधा 2. सरसों का दो पौधा 3. अरहर का दो पौधा 4. मटर का दो पौधा 5. चना का दो पौधा 6. मसूर का दो पौधा 7. ईख का दो पौधा.
वर्ग ख-सब्जी- 1. बंदा गोभी दो पीस 2. फूलगोभी दो पीस 3. आलू पांच पीस 4. बैगन पांच पीस 5. मूली पांच पीस 6. कोहड़ा एक पीस 7. टमाटर पांच पीस 8. कद्दू दो पीस 9. ओल दो पीस 10. प्याज पांच पीस पौधा सहित 11. मिर्च के दो पौधे 12. राजमा पौधा सहित 13. ब्रोकली दो पीस 14. बीट दो पीस पौधा सहित 15. गाजर चार पीस पौधा सहित 16. शिमला मिर्च दो पीस पौधा सहित 17. मशरूम पैकेट फलन सहित 18. अन्य कोई भी सब्जी दो की संख्या में.

वर्ग-ग-फल- 1. पपीता दो पीस 2. अमरूद चार पीस 3. नींबू चार पीस 5. बेल दो पीस 6. केला छः पीस 7. अन्य फल दो की संख्या में.
वर्ग-घ-फूल-1. गेंदा फूल दो पौधा सहित 2. गुलाब फूल दो पौधा सहित 3. अन्य कोई फूल का पौधा दो अथवा औषधीय पौधा दो की संख्या में.     
Web Title : KISAN MELA CUM AGRICULTURE EXHIBITION AT DEOGHAR ON MARCH 7

Post Tags: