एस एन सिन्हा बने बीसीसीएल के नए जीएम (पी)

धनबाद: मिनी रत्न कोयला कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के महाप्रबंधक (कार्मिक) रहे ए के दुबे सेवानिवृत्त हो गए. आज उनका अंतिम कार्यदिवस था. उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.  
संतोष नारायण सिन्हा को मिली नई जिम्मेवारी
ए. के. दुबे की सेवानिवृत्ति के बाद एस. एन. सिन्हा नए महाप्रबंधक (कार्मिक) बनाए गए हैं.  
संतोष सिन्हा पूर्व में महाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं भर्ती) यानी जीएम (मैनपावर एंड रिक्रूटमेंट) थे. अब कंपनी प्रबंधन ने उन्हें नई जिम्मेवारी सौंपी है. उम्मीद है कि अपनी कर्मनिष्ठता से यह जिम्मेवारी श्री सिन्हा बखूबी निभाएँगे.
एस. एन. सिन्हा अब तक कई विभागों के जीएम रह चुके हैं. जीएम (पी. आर), जीएम (एमपी एंड आर) के साथ-साथ लंबे समय तक वे जीएम (एडमिनिस्ट्रेशन) भी रहे हैं. उनके काम करने की शैली और मामलों को शीघ्र निपटाने की विशेषता उन्हें औरों से अलग करती है. उनमें कर्मचारी-पदाधिकारी का विभेद नहीं है. उनका सौम्य, सरल और सहज व्यवहार एक नजीर है. उन्होंने बीसीसीएल के बेरा कोलियरी से मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी और आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं.  
Web Title : S N SINHA APPOINTED AS BCCLS NEW GM (P)