बाबा रामदेव ने बताया अचूक इलाज, आयुर्वेद के इस उपाय से दूर भागेगा वायरस

योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि कोरोना का उपचार आयुर्वेद से भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि इससे घबराने की नहीं सतर्कता बरतने की जरूरत है. योग गुरु स्वामी रामदेव और आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण ने इसका अचूक विकल्प सुझाया है. स्वामी रामदेव ने बताया कि एक लीटर पानी में 100 ग्राम नीम के पत्ते और तुलसी के दस पत्ते मिलाकर उबाल लें. उबालने के बाद पानी को छानकर ठंडा करें. एक बोतल में दस ग्राम फिटकरी और दस ग्राम कपूर बारीक पीसकर घोल लें.

इस सारे द्रव्य को छानकर शीशी में भरकर रखें. इस प्रकार यह प्राकृतिक सेनिटाइजर तैयार हो जाएगा. स्वामी रामदेव ने बताया कि प्राकृतिक रूप से बनाया गया सेनिटाइजर बाजार में बिकने वाले महंगे सेनिटाइजर से कई गुणा अधिक लाभकारी होगा.

आचार्य बालकृष्ण नेे बताया कि गिलोय वटी, तुलसी वटी, नीम वटी, अदरक और नींबू का रस एक साथ लेने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होती है. गिलोय और तुलसी की वटी रोजाना दो-दो की संख्या में नियम पूर्वक दोनों समय ली जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि कोरोना के प्रति सभी को अधिक से अधिक जागरूकता बरतनी चाहिए.




Web Title : BABA RAMDEV SAYS UNMISTAKABLE TREATMENT WILL RUN AWAY FROM THIS AYURVEDA REMEDY VIRUS

Post Tags: