होममेड वैक्स से अनचाहे बालों से छुटकारा पाएं

यूं तो चेहरे और बॉडी के बाल हटाने के कई तरीके जैसे शेविंग, हेयर रिमूवल क्रीम, हॉट एंड कोल्ड वैक्सिंग आदि मौजूद है.   लेकिन हर तरीके के अपने फायदे और नुकसान है.   इसके अलावा इन उपायों के इस्‍तेमाल से कई बार स्किन का कलर भी डार्क हो जाता है.   इसलिए महिलाएं ऐसे उपायों की तलाश में रहती है जो पूरी तरह से नेचुरल हो.   अगर आप भी ऐसे ही उपाय की तलाश में हैं तो आप मिल्‍क वैक्‍स ट्राई कर सकती हैं.   जी हां मिल्क वैक्स बालों को हटाने का नेचुरल तरीका है, जिसका हमारी त्वचा पर कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता है. इसके अलावा यह आपकी स्किन को नेचुरल ग्‍लो भी देता है.   और इसकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि आप इसे घर में मौजूद चीजों से आसानी से बना सकती हैं.   

मिल्‍क वैक्‍स बनाने के लिए सामग्री

बेकिंग सोडा- आधा चम्मच

फ्रूट फ्लेवर्ड जिलेटिन पाउडर- 2 टेबलस्पून

खीरे का रस-1 बड़ा चम्मच

दूध- 2 बड़े चम्मच

बनाने का तरीका 

सभी चीजों को एक बॉउल में मिलाएं.  

अब बॉउल को 11 मिनट के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें और इसे अपनी त्वचा पर ब्रश से लगाएं.  

एक बार जब यह ड्राई हो जाए तो इसे पील करके हटा लें.   इससे आपके बालों के साथ-साथ डेड स्किन भी निकल जाएगी.  

हालांकि यह उपाय पूरी तरह से सेफ हैं, लेकिन हम आपको यहीं कहेंगे कि इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें.   इसके अलावा आपको एक और बात का भी ध्‍यान रखना है कि इससे यह आपके बहुत ज्‍यादा हार्ड बालों को नहीं निकालता है.   


Web Title : GET RID OF UNWANTED HAIR FROM HOMEMADE WAX

Post Tags: