हरिद्वार में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 6 की मौत, 2 की हालत गंभीर; हाथ सेंकते वक्त हादसा

उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. मंगलवौर के लहबोली गांव के निकट माजरा मार्ग पर स्थित एक ईंट भट्ठे की दीवार गिरने 6 लोगों की दबने से मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के तहत गांव लहबोली में  शानवी ब्रिक्स फील्ड नामक ईंट भट्ठा है. यहां सुबह करीब 7 बजे हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि 8 मजदूर साथ बैठकर हाथ सेंक रहे थे. पास में ही कच्चे ईंट की दीवार थी जो अचानक भरभराकर गिर गई. सभी मजदूर इसमें दब गए. ईंट ढोने वाले कुछ पशुओं की मौत भी हुई है. जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर मजदूरों को निकाला गया. तब तक 5 दम तोड़ चुके थे. एक की मौत अस्पताल में हो गई. दो की हालत गंभीर है.

इनकी गई जान 
1. मुकुल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम उदलहेडी थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार आयु 26 वर्ष.  
2. साबिर पुत्र महबूब आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम मिमलाना जनपद मुजफ्फरनगर.  
3. अंकित पुत्र धर्मपाल आयु 40 वर्ष निवासी ग्राम उदलहेडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार.  
4. बाबूराम पुत्र कालूराम निवासी, आयु 50 वर्ष, ग्राम लाहबोली थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार.
5. जग्गी पुत्र बिसम्बर निवासी ग्राम पिन्ना जनपद मुजफ्फरनगर.
6. समीर पुत्र महबूब निवासी ग्राम मिमलाना जनपद मुजफ्फरनगर  की उपचार के दौरान चिकित्सालय में मृत्यु हो गई है.

2 की हालत गंभीर 
1. रवि पुत्र राजकुमार निवासी बड़ोद जनपद बागपत
2. इंतजार पुत्र लतीफ निवासी जनपद सहारनपुर

Web Title : 6 DEAD, 2 IN CRITICAL CONDITION AFTER BRICK KILN WALL COLLAPSES IN HARIDWAR; ACCIDENT WHILE BAKING HANDS

Post Tags: