बंगाल के दौरे पर अमित शाह, बोले- BJP के दबाव में ममता कर रही सरस्वती पूजा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त बचा है और राज्य का राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में हैं. अमित शाह ने दक्षिण 24 परगना में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई.  

अमित शाह ने नामखाना में चुनावी सभा को संबोधित किया और कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर सभी मछुआरों को 6000 रुपये सालाना दिए जाएंगे. शाह ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी के 130 कार्यकर्ताओं को मार गिराया है.

साथ ही रैली में अमित शाह ने कहा कि टीएमसी सरकार ने बंगाल में घुसपैठियों को जगह दी, हमारी सरकार एक-एक घुसपैठिये को बाहर निकाल देगी. बंगाल में दुर्गा पूजा करने के लिए आज अदालत में परमिशन लेनी पड़ती है.  

बीजेपी के दबाव के बाद ममता बनर्जी भी सरस्वती पूजन कर रही है, मुझे इससे बहुत खुशी हुई. अमित शाह ने कहा कि जय श्री राम का नारा लगता है, तो दीदी बोलती है कि उनका अपमान करते हैं. अमित शाह ने टीएमसी को घेरते हुएरैली में जय श्री राम के नारे भी लगवाए. शाह ने कहा कि ये नारा हमारी यात्रा का प्रतीक है.

Web Title : AMIT SHAH ON HIS VISIT TO BENGAL, MAMATAS SARASWATI PUJA UNDER PRESSURE FROM BJP

Post Tags: