बीजेपी ने भारत की अर्थव्यवस्था को किया खस्ताहाल : मनमोहन सिंह

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एनडीए सरकार पर अर्थव्यवस्था बिगाड़ने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में मनमोहन ने कहा कि सरकार के नोटबंदी जैसे कदम पूरी तरह बेकार थे. वहीं जीएसटी पर निशाना साधते हुए उन्होंने इसे गलत तरीके से लागू व्यवस्था बताया. नोटबंदी-जीएसटी से छोटे उद्योगों को नुकसान - मनमोहन ने कहा, “बीजेपी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को खस्ताहाल कर दिया. नोटबंदी एक बिना सोचे समझे उठाया गया कदम था, वहीं गलत तरीके से लागू हुए जीएसटी की वजह से छोटे उद्योग तबाह हो गए.    दिन पर दिन बिगड़ रहे हैं जम्मू कश्मीर के हालात - मनमोहन सिंह ने कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के लिए एनडीए सरकार की नीतिओं को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, “सरकार ने जम्मू-कश्मीर विवाद को बुरी तरह से उलझा दिया. राज्य के हालात दिन पर दिन खराब हो रहे हैं. ” किसानों की तनख्वाह दुगनी करने का दावा जुमला - किसानों की तनख्वाह बढ़ाने के वादे पर मनमोहन ने सरकार को घेरते हुए कहा, “मोदी कहते हैं कि वो 6 सालों में किसानों की तनख्वाह दो गुना कर देंगे. जबतक वे इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते, तबतक उनका ये दावा जुमले जैसा लगता है. ”

Web Title : BJP MADE INDIAS ECONOMY WOEFUL: MANMOHAN SINGH