भारत-पाकिस्तान सीमा पर पकड़े गए दो घुसपैठिए

भारत के बार-बार ऐतराज जताने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने दो घुसपैठिए को पकड़ा है. ये घुसपैठिए डीटी मल चेक पोस्ट के पास से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी सुरक्षा बलों की उनपर नजर पड़ी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इन घुसपैठियों के पास से पाकिस्तान आर्मी के पर्सनल आईडी कार्ड कुछ पाकिस्तानी करेंसी और दो मोबाइल फोन और दो सिमकार्ड बरामद हुए हैं.

बीएसएफ की पूछताछ में घुसपैठिए ने अपनी पहचान पाकिस्तानी के रूप में दी है. एक ने अपनी पहचान 31 वर्षीय सिरज अहमद और दूसरे ने 38 वर्षीय मुमताज खान के रूप में बताई है. दोनों पाकिस्तान के जिला मंसूर के रहने वाले हैं. इन दोनों के पास से 30 बलोच पाकिस्तान आर्मी के आई कार्ड मिले हैं.


Web Title : BSF ARRESTED TWO PAKISTANI INFILTRATOR ON FIROZPUR BORDER