ताजमहल के सामने बाबा ने की पूजा, मेहताब बाग में किया जलाभिषेक, आरती और तांडव

आगरा में महाशिवरात्रि के अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने मेहताब बाग के अंदर तेजो महालय के सामने  जलाभिषेक किया और कपूर जलाकर आरती की. साथ ही शिव त्रिशूल और डमरू के साथ  शिव नृत्य किया. जानकारी होते ही एएसआई कर्मियों ने पवन बाबा को पकड़ लिया.  अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल उपाध्यक्ष पवन बाबा महाशिवरात्रि के अवसर पर आज सुबह  मेहताब बाग के अंदर टिकट लेकर डमरू, त्रिशूल, पूजा सामग्री  बैग में रखकर ताजमहल के सामने पहुंच गए.

उन्होंने विधि विधान के साथ सर्वप्रथम गंगाजल से स्थान पवित्र करने के बाद धूपबत्ती कपूर को एक दिए में रखकर अग्नि प्रज्ज्वलित की और तेजो महालय की आरती कर बम बम भोले-बम बम भोले करते हुए शिव  नृत्य और तांडव किया.   लगभग 10 मिनट तक पूजा अर्चना की. मेहताब बाग में सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया तब तक बेलपत्र और धतूरा और बेर तेजो महालय पर चढ़ा चुके थे. इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदोरिया ने संयुक्त रूप से कहा कि हम लगातार ताजमहल को तेजो महालय मानते हुए आ रहे हैं. हर वर्ष किसी न किसी रूप में हम जलाभिषेक और आरती कर रहे हैं.

Web Title : BABA PERFORMS PUJA IN FRONT OF TAJ MAHAL, PERFORMS JALABHISHEK AT MEHTAB BAGH, PERFORMS AARTI AND TANDAV

Post Tags: