सस्ता हुआ सोना, कीमती धातुओं के भाव मे आयी वैश्विक गिरावट

नई दिल्ली : सोने के रेट में शनिवार को लगातार पांचवे दिन कम हुए. 10 ग्राम सोने का भाव 25 रुपए घटकर 31,090 रह गया है. यह इस साल 8 फरवरी के बाद सबसे कम कीमत है. उस दिन सोना 600 रुपए सस्ता होकर 30,950 प्रति दसग्राम पर था. चांदी के रेट शनिवार को 115 रुपए घटकर 39,915 रुपये प्रति किलोग्राम रहे. यह करीब तीन महीने में सबसे कम कीमत है. दोनों कीमती धातुओं के भाव पर वैश्विक गिरावट का असर देखा गया. विदेशों में सोना हाजिर 3. 65 डॉलर टूटकर 1,242. 25 डॉलर प्रति औंस पर रहा. अमेरिका में अगस्त के लिए सोना वायदा भी 4. 80 डॉलर की गिरावट में 1,241. 80 डॉलर प्रति औंस रहा.  
दरअसल अमेरिका में महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद डॉलर मजबूत हुआ. डॉलर में मजबूत आने से सोने में निवेश का आकर्षण घटा है. स्थानीय बाजार में मांग नहीं होने की वजह से भी नरमी है. स्थानीय ज्वेलर्स और खुदरा विक्रेताओं से ओर से भी मांग में कमी आई.

Web Title : CHEAP GOLD, THE GLOBAL DECLINE IN PRECIOUS METALS EXPRESSIONS