विशाखापत्तनम में कोस्ट गार्ड के जहाज में लगी आग, 28 लोगों को सकुशल निकाला गया

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश ( Andhra Pradesh ) के विशाखापत्तनम ( Vishakhapatnam ) से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कोस्ट गार्ड के जहाज ( Coastal Jaguar ) में आग लगने से हड़कंप मच गया. खास बात यह है कि इस जहाज में आग लगने ( Fire ) के दौरान करीब 29 लोग सवार थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये हादसा सुबह 11. 30 बजे का बताया जा रहा है.

हालांकि आग लगने के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आपको बता दें कि कोस्ट गार्ड के जहाज जगुआर के आग पकड़ने की जैसे ही सूचना मिली, वैसे ही भारतीय तटरक्षकों की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन.

तटरक्षकों ने यहां मौजूद 28 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया. हालांकि इस दौरान एक चालक के लापता होने की खबर भी मिली है. फिलहाल पूरी टीम इस लापता चालक को ढूंढने में जुटी है. लेकिन खास बात यह है कि खास बात यह है कि ये हादसा कैसे हुआ इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Web Title : COAST GUARD SHIP FIRE IN VISAKHAPATNAM KILLS 28 PEOPLE

Post Tags: