कोरोना: आज हर्षवर्धन करेंगे देश के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक

देश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. कोरोना से निपटने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तमाम इंतजाम कर रही हैं. इन्हीं इंतजामों की आज समीक्षा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन आज देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे.

देश में कोरोना संक्रमण को रोकने और उस पर अब तक राज्यों के उठाये गए कदमों की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही राज्यों में टेस्टिंग और सैंपल सुविधा, मेडिकल इक्विपमेंट समेत कई मसलों पर बात की जाएगी. मीटिंग में केंद्र और राज्य के कोरोनो से निपटने के उठाए गए कदम और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

अब तक 6412 केस, 199 की मौत

पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 700 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के अब तक कुल 6 हजार 412 केस सामने आ चुके हैं. इनमें एक्टिव केस की तादाद 5 हजार 709 है. कोरोना से अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 504 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं.


Web Title : CORONA: HARSH VARDHAN TO MEET WITH ALL HEALTH MINISTERS OF THE COUNTRY TODAY

Post Tags: