पूर्व नेवी चीफ का निधन, केजरीवाल ने पार्टी से कर दिया था बर्खास्त तो खूब रोए थे एडमिरल रामदास

भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) लक्ष्मीनारायण रामदास का शुक्रवार को हैदराबाद के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. रक्षा सूत्रों ने रामदास के निधन की जानकारी दी है. रामदास ने दिसंबर 1990 से सितंबर 1993 तक नौसेना प्रमुख के पद पर अपनी सेवाएं दी थीं. 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी.

सूत्रों ने बताया कि रामदास का बढ़ती उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी ललिता रामदास और तीन बेटियां हैं.

वह पाकिस्तान-इंडिया पीपुल्स फोरम फॉर पीस एंड डेमोक्रेसी से जुड़े थे. दक्षिण एशिया को सैन्यीकरण से दूर करने  और परमाणु निरस्त्रीकरण के उनके प्रयासों के लिए 2004 में उन्हें शांति के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.  

Web Title : FORMER NAVY CHIEF PASSES AWAY, ADMIRAL RAMDAS CRIED A LOT WHEN KEJRIWAL SACKED HIM FROM THE PARTY

Post Tags: