गुजरात बीजेपी की बढ़ रही है मुसीबतें, उपमुख्यमंत्री के बाद एक और मंत्री नाराज

अहमदाबाद : उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल के बाद अब मत्स्य विभाग के राज्य मंत्री परुषोत्तम सोलंकी नाराज हो गए हैं. उनके निवास पर कोली समाज के लोगों की बैठक हुई थी. इसके बाद सोलंकी ने बताया कि मेरा समाज कहेगा, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मेरे समाज का कहना है कि मुझे सम्मानजनक मंत्रालय मिलना चाहिए. दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि दोपहर बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी उनसे मिल सकते हैं.  

कोली समाज में अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाले परषोत्तम सोलंकी ने बताया कि मुझे सम्मानजनक विभाग मिलना चाहिए. कई बरसों से मुझे यही विभाग मिलता आ रहा है. दूसरी ओर स्वयं मुख्यमंत्री 12 विभागों को अपने पास रखे हुए हैं. मुझे सम्मानजनक विभाग न मिला, तो मैं इस्तीफा दे सकता हूं. इसी बीच शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा सोलंकी से मिलने उनके बंगले गए थे. उनके साथ लम्बी बातचीत भी की.







Web Title : GU BJPS GROWING WOES, ANGERED ANOTHER MINISTER AFTER VICE CHIEF