लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल, राज्य विधानसभा चुनावों का भी आएगा शेड्यूल

चुनाव आयोग कल यानी 16 मार्च शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करेगा. इसके साथ देश में चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. राजनीतिक दलों को कई तरह के प्रतिबंधों का पालन करना पड़ेगा. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि राज्य विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान कल किया जाएगा. आपको बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में चुनाव कराए गए थे. चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित कि गए थे. उस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 353 सीटें जीतीं.   कांग्रेस पार्टी महज 52 सीटें जीत सकी और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को कुल 92 सीटें मिली.  लोकसभा चुनाव की पल-पल की जानकारी के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ बने रहें.

Fri, 15 Mar 2024 01:01 PM
Lok Sabha Election 2024 Dates Live: नए निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने प्रभार संभाला

Lok Sabha Election 2024 Dates Live: नव नियुक्त निर्वाचन आयुक्तों.. ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना प्रभार संभाल लिया. दोनों पूर्व नौकरशाहों को बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था. मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के संबंध में हाल में एक नया कानून लागू होने के बाद, निर्वाचन आयोग में आयुक्तों की यह पहली नियुक्ति है. एक प्रवक्ता ने बताया कि ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का स्वागत करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने ऐसे ऐतिहासिक समय पर उनकी नियुक्ति के महत्व के बारे में बात की जब निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव कराने की तैयारियां कर रहा है.

Fri, 15 Mar 2024 12:59 PM
Lok Sabha Election 2024 Dates Live: 16 जून को खत्म हो रहा मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल

Lok Sabha Election 2024 Dates Live: मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नए सदन का गठन करना होगा. पिछली बार लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में चुनाव हुए थे. नतीजे 23 मई को घोषित किए गए थे.

Fri, 15 Mar 2024 12:58 PM
Lok Sabha Election 2024 Dates Live: आदर्श आचार संहिता होगी लागू

Lok Sabha Election 2024 Dates Live: चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसके साथ ही सत्ता में मौजूद सरकार कोई भी नए नीतिगत निर्णय की घोषणा नहीं कर पाएगी.  

Fri, 15 Mar 2024 12:55 PM
Lok Sabha Election 2024 Dates Live: गरमाएगा राजनीतिक माहौल

Lok Sabha Election 2024 Dates Live: चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ देश में राजनीतिक माहौल एक बार फिर से गरमा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार कार्यकाल हासिल करने की उम्मीद कर रही है, जबकि INDIA गठबंधन के तहत विपक्ष कमजोर मालूम पड़ रहा है. हालांकि विपक्ष एनडीए में सेंध लगाने की उम्मीद कर रहा है.  

Fri, 15 Mar 2024 12:52 PM
Lok Sabha Election 2024 dates Live: कल चुनाव की घोषणा

Lok Sabha Election 2024 dates Live: भारत निर्वाचन आयोग कल दोपहर तीन बजे आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. घोषणा को ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

Thu, 14 Mar 2024 01:35 PM
Lok sabha election 2024 dates live: 2 नए चुनाव आयुक्तों  के लिए 2 नाम फाइनल

चुनाव आयोग के 2 नए चुनाव आयुक्तों  के लिए 2 नाम फाइनल हो गए हैं. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज एक कमेटी की बैठक हुई. विपक्ष के नेता अधीर रंजन ने कहा कि केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के बलविंदर संधू के नाम फाइनल हो गए हैं.

Thu, 14 Mar 2024 11:01 AM
Lok sabha election 2024 dates live: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया कश्मीर का दौरा

Lok sabha election 2024 dates live: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बुधवार को ही जम्मू-कश्मीर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. सभी दलों ने मांग की कि जम्मू-कश्मीर में भी लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव करा लिए जाएं.  

Thu, 14 Mar 2024 10:59 AM
Lok sabha election 2024 dates live: लोकसभा के साथ कई राज्यों के चुनावों का भी होगा ऐलान

Lok sabha election 2024 dates live: लोकसभा चुनाव के साथ ही निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी चुनाव का ऐलान करेगा. खासतौर पर जम्मू-कश्मीर पर क्या फैसला होगा. इस पर सभी की नजरें हैं.

Thu, 14 Mar 2024 09:03 AM
Lok sabha election 2024 dates live: समीक्षा के बाद एक साथ चुनाव पर लेंगे निर्णय: सीईसी

Lok sabha election 2024 dates live:  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को यहां कहा कि निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा और हितधारकों से मिली प्रतिक्रिया के बाद लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ या अलग-अलग कराने पर फैसला करेगा. कुमार ने केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने में ´विलंब´ को लेकर हो रही आलोचना को भी खारिज किया और कहा कि परिसीमन व आवश्यक विधायी प्रक्रियाएं दिसंबर 2023 तक ही पूरी हुई हैं.

Thu, 14 Mar 2024 08:35 AM
Lok sabha election 2024 dates live: इन राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

Lok sabha election 2024 dates live:  चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है.

Thu, 14 Mar 2024 08:16 AM
Lok sabha election 2024 dates live: साध्वी प्रज्ञा से प्रवेश वर्मा तक, BJP ने काटा 21% MPs का टिकट

2 मार्च को जारी 195 नामों की पहली सूची में भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, दिल्ली से प्रवेश वर्मा और चर्चा में रहे रमेश बिधुड़ी समेत 33 सांसदों का टिकट काट दिया था.  विस्तार से पढ़ें

Thu, 14 Mar 2024 07:59 AM
Lok sabha election 2024 dates live: चुनाव के ऐलान से पहले मतदाताओं तक पहुंच रही कांग्रेस

Lok sabha election 2024 dates live: लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही कांग्रेस चुनाव प्रचार में जुट गई है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिर्काजुन खड़गे जहां आधे से ज्यादा राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में जनसभाएं कर चुके हैं. वहीं, राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिये लोगों के साथ चुनावी मुद्दों पर सीधा संवाद कर रहे हैं. पार्टी ने इन रैलियों और यात्रा के जरिये चुनावी वादों का ऐलान भी शुरू कर दिया है. पिछले दो माह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां कई प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के साथ चुनाव तैयारियों का जायजा लिया है, वहीं इस अवधि में उन्होंने 16 राज्यों में 20 से ज्यादा रैलियों को संबोधित किया है. पार्टी ने अभी चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत नहीं की है, इसलिए पार्टी इन जनसभाओ के जरिये कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ मतदाताओं को संदेश दे रही है.

Thu, 14 Mar 2024 07:46 AM
Lok sabha election 2024 dates live: गडकरी और गोयल को भी टिकट

Lok sabha election 2024 dates live: मध्य प्रदेश में बाकी पांच सीटों में भाजपा ने दो सांसदों ढाल सिंह बिसेन व छतर सिंह दरबार के टिकट काटे हैं. दोनों सीटों पर महिलाओं को टिकट दिए हैं. इंदौर व उज्जैन में मौजूदा सांसद ही लड़ेंगे. छिंदवाड़ा में विधानसभा चुनाव में कमलनाथ को चुनौती देने वाले बंटी साहू अब नकुलनाथ को चुनौती देंगे. महाराष्ट्र में पार्टी ने 13 मौजूदा सांसदों को फिर से टिकट दिया है. इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व पियूष गोयल प्रमुख हैं. प्रीतम मुंडे की जगह उनकी बहन पंकजा मुंडे को टिकट दिया है. यहां पांच सांसदों के टिकट काटे गए हैं. त्रिपुरा में भी मौजूदा सांसद का टिकट काटा गया है.

Thu, 14 Mar 2024 06:56 AM
Lok sabha election 2024 dates live: इन तारीखों को हुए थे 2019 में चुनाव

Lok sabha election 2024 dates live:  2019 के लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुए थे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी दौर का मतदान 19 मई को हुआ था. 2019 में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोट डाले गए थे.

Thu, 14 Mar 2024 06:17 AM
Lok sabha elections 2024 dates live: 2019 में 7 चरणों में हुए थे चुनाव

Lok sabha elections 2024 dates live:  2019 में हुए लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में चुनाव कराए गए थे. चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित कि गए थे. उस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 353 सीटें जीतीं. भाजपा ने उस चुनाव में 37. 36% वोट हासिल किए. एनडीए की बात करें तो 45% वोट मिले थे. कांग्रेस पार्टी ने 52 सीटें जीतीं और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 92 सीटें जीतीं. अन्य दलों के खाते में 97 सीटें गईं. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों के विधानसभा चुनाव भी कराये गये थे.

Thu, 14 Mar 2024 05:48 AM
Lok sabha election dates live: भाजपा ने दूसरी सूची में किए कई बदलाव, तीन पूर्व मुख्यमंत्री लड़ेंगे चुनाव

Lok sabha election dates live: भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, समेत नौ मंत्रियों एवं तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है. साथ ही, लगभग 30 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं. इनमें एक केंद्रीय मंत्री एवं तीन पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं. दिल्ली में सबसे बड़ा बदलाव सामने आया है, जिसमें पार्टी ने दोनों सूचियों को मिलाकर सात में से छह सांसदों के टिकट काटे हैं. पार्टी ने दूसरी सूची में 72 उम्मीदवार घोषित किए हैं. इनको मिलाकर अब तक 267 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं.

Thu, 14 Mar 2024 05:39 AM
जम्मू-कश्मीर में एक साथ हो सकते हैं लोकसभा-विधानसभा चुनाव

राजीव कुमार ने कहा, चुनाव आयोग केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगा. इसके बाद लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव एक साथ या अलग-अलग कराने पर फैसला लिया जाएगा. राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव निकाय की एक टीम केंद्र शासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, हम जम्मू-कश्मीर में चुनावों को लेकर चिंतित हैं. हमने यहां जिन राजनीतिक दलों से मुलाकात की उनमें से अधिकांश ने दोनों चुनाव एक साथ कराने की मांग की है. जहां तक चुनाव एक साथ कराने की बात है, हम गहन सुरक्षा समीक्षा और राजनीतिक दलों के साथ परामर्श के बाद अंतिम फैसला लेंगे. एक बात निश्चित है कि हम जम्मू-कश्मीर में जल्द लोकसभा और विधानसभा चुनाव चाहते हैं.

Web Title : LOK SABHA ELECTION DATES TO BE ANNOUNCED TOMORROW, SCHEDULE FOR STATE ASSEMBLY ELECTIONS WILL ALSO COME

Post Tags: