पंजाब में नहीं दिखी मोदी लहर, कांग्रेस ने 13 में 8 सीटों पर जमाया कब्जा

लोकसभा चुनावों में उत्तर, मध्य एवं पूर्वी भारत में ´मोदी लहर´ को दरकिनार करते हुए कांग्रेस ने पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में से आठ पर जीत दर्ज की है. साल 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को पंजाब में महज तीन सीटें मिली थीं. अकाली दल-बीजेपी गठबंधन को चार सीटें और आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली है.

पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी एवं परणीत कौर और रवनीत सिंह बिट्टू उन प्रमुख चेहरों में हैं जिन्हें जीत मिली है. केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ और अकाली दल के उम्मीदवार प्रेम सिंह चंदूमाजरा हारने वाले प्रमुख चेहरे हैं.  

पिछले आम चुनावों में अकाली दल को चार सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार उसे सिर्फ दो सीटें मिली हैं. बीजेपी ने होशियारपुर और गुरदासपुर सीटें जीती, लेकिन एक बार फिर अमृतसर सीट नहीं जीत सकी. पंजाब में ‘आप’ को पिछले आम चुनावों में चार सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार उसे सिर्फ एक सीट मिल सकी है.

आप के भगवंत मान संगरूर से जीते

पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार भगवंत मान चुनाव जीत गए हैं. मान ने अपने निकटतम उम्मीदवार कांग्रेस के केवल सिंह ढिल्लों को हराया. मान पंजाब में आप के प्रमुख हैं. उन्होंने संगरूर सीट बरकरार रखी और ढिल्लों को 1,10,211 मतों से हराया. पंजाब में ‘आप’ को पिछले आम चुनावों में चार सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार उसे सिर्फ एक सीट मिल सकी है. संगरूर सीट पर ‘आप’ उम्मीदवार भगवंत मान जीते हैं.

Web Title : LOK SABHA ELECTIONS MODI WAVE NOT SEEN IN PUNJAB CONGRESS WON 8 LOK SABHA SEATS

Post Tags: