दिल्ली में फिर बढ़े घरेलु LPG सिलेंडर के दाम, महीने तीसरी बार हुआ इजाफा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम गुरुवार को 25 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. इसके बाद 14. 2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत अब 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है. इस महीने यह तीसरी बार है जब राष्ट्रीय राजधानी में एलपीजी गैस की कीमतें बढ़ाई गई है. इससे पहले 4 फरवरी और उसके बाद 14 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम बढ़ाए गए थे.

2020 के दिसंबर से लेकर अब तक एलपीजी गैस में प्रति यूनिट करीब 200 रुपये का इजाफा हुआ है. 15 फरवरी  दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर पर प्रति यूनिट 50 रुपये बढ़ाया गया था. उसके बाद 14. 2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 769 रुपये प्रति सिलेंडर बेचा जा रहा था, जिसकी अब कीमत बढ़कर करीब 800 रुपये के पास पहुंच गई है.

इससे पहले, 4 फरवरी को नई दिल्ली और अन्य महानगरों में कुकिंग गैस की कीमत 25 रुपये बढ़ाई गई थी. उस वक्त एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में 719 रुपये था. जनवरी में भी एक बार बढ़ाया गया.

पिछले साल दिसंबर में भी घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत दो बार बढ़ाई गई थी. 1 दिसंबर को एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़ाकर 594 रुपये से 644 रुपये किया गया था. इसके बाद, फिर 15 दिसंबर को एलपीसी सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर उसे 694 रुपये कर दिया था.

गौरतलब है कि सरकार की तरफ से 12 (14. 2 किलोग्राम) सिलेंडर प्रत्येक घर में सब्सिडी पर दिया जाता है. हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से लगातार दूसरे दिन गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का इजाफा नहीं किया गया.

Web Title : PRICES OF DOMESTIC LPG CYLINDERS HIKED AGAIN IN DELHI FOR THE THIRD MONTH

Post Tags: