55 सीटों पर राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, 26 मार्च को चुनाव

नई दिल्ली : राज्यसभा में 17 राज्यों के 55 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. उससे पहले इन सीटों पर 26 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने इस बावत अधिसूचना जारी कर दी है. महाराष्ट्र की 7, तमिलनाडु की 6, बिहार और पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटें हैं. ओडिशा, आंध्रप्रदेश और गुजरात की 4-4 सीटें हैं. असम, मध्यप्रदेश और राजस्थान से 3-3 सीटें हैं. छत्तीसगढ़, हरियाणा और  झारखंड से 2-2 सीटें हैं. मेघालय, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश की एक-एक सीट के लिए भी चुनाव होंगे.

इन चुनावों के लिए नामांकन 13 मार्च तक और ज़रूरी होने पर मतदान 26 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. मतपत्र के ज़रिए होने वाले मतदान के बाद मतों की गिनती शाम 4 बजे के बाद होगी. इस साल अप्रैल में राज्यसभा की 51 सीटें खाली हो रही हैं. इसके अलावा जून में 5, जुलाई में एक और नवंबर में 11 सीटें खाली होंगी. इस हिसाब से इस साल राज्यसभा की 73 सीटों के लिए चुनाव कराने होंगे, क्योंकि साल के अंत तक राज्यसभा के 69 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. जिन लोगों का कार्यकाल इस साल खत्म हो रहा है, उसमें 18 बीजेपी के और 17 कांग्रेस के सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा चार सीटें पहले से ही रिक्त पड़ी हैं. ऐसे में इस साल उच्च सदन की 73 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे.

इस साल अकेले यूपी से 10 सीटें खाली हो रही हैं. राज्य में बीजेपी की सरकार है, इसलिए ज्यादातर सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी. सबसे ज्यादा नुकसान यहां समाजवादी पार्टी को होगा. अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों का साफ-साफ असर राज्यसभा चुनाव पर पड़ेगा. राज्य विधानसभाओं का अंकगणित इस बार बीजेपी के खिलाफ जा रहा है. आंकड़ों से साफ है कि बीजेपी अपने सदस्यों की संख्या में इजाफा नहीं कर पाएगी, जिससे राज्यसभा में वह बहुमत से दूर ही रहेगी. जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सदस्य संख्या बढ़ेगी.

गौरतलब है कि 2018 और 2019 में बीजेपी को कुछ राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है, जिसका सीधा असर राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव परिणाम पर पड़ेगा. दूसरी तरफ, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की स्थिति 245 सदस्यीय राज्यसभा में सुधरेगी. इस समय बीजेपी के राज्यसभा में 83, और कांग्रेस के 46 सदस्य हैं. समीकरण के हिसाब से राज्यसभा में बीजेपी की संख्या 83 के आसपास बनी रहेगी और सदन में बहुमत की उसकी आस फिलहाल पूरी नहीं हो पाएगी.

इस साल राज्यसभा से कई दिग्गजों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, रामदास आठवले, दिल्ली बीजेपी नेता विजय गोयल शामिल हैं. कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार का भी कार्यकाल इसी साल खत्म हो रहा है.


Web Title : RAJYA SABHA ELECTION NOTIFICATION ISSUED FOR 55 SEATS, ELECTIONS ON MARCH 26

Post Tags: