मोदी की जगह कोई दूसरा पीएम होता तो राम मंदिर नहीं बन पाता, कांग्रेस नेता ने दिया क्रेडिट

अयोध्या में रामलला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के बीच कांग्रेस के एक नेता ने राममंदिर निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि यदि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री ना होते तो राममंदिर नहीं बन पाता. राममंदिर के लिए पीएम मोदी की तारीफ करने वाले नेता हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम जो प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने की वजह से कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना भी कर चुके हैं.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि उन्हीं की वजह से आज का यह शुभ दिन आया है. कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ´मंदिर का निर्माण अदालत के फैसले से हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया. भगवान श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर का निर्माण शुरू हुआ. अब प्राण प्रतिष्ठा है. यह बात ठीक है कि मंदिर का निर्माण अदालत के फैसले से हुआ, लेकिन अगर मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं होते, यदि उनकी जगह कोई और पीएम होता तो यह फैसला ना होता, यह मंदिर नहीं बन पाता. मैं रामंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभदिन का श्रेय नरेंद्र मोदी को देना चाहता हूं. ´

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ´सरकारें आईं, कितनी सरकारें आईं, कितने प्रधानमंत्री आए, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल, संत-महात्माओं के बड़े बलिदान हैं. बड़ा लंबा संघर्ष है, लेकिन यदि मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो मंदिर का निर्माण नहीं हो पाता. ´



Web Title : RAM TEMPLE WOULDNT HAVE BEEN BUILT HAD THERE BEEN ANY OTHER PM IN PLACE OF MODI, CONGRESS LEADER CREDITS

Post Tags: