बंगाल चुनाव में उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए बीजेपी में बैठकों का दौर जारी

बंगाल चुनाव में उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए आज बीजेपी में बैठकों का दौर चल रहा है. इस वक्त बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बंगाल कोर ग्रुप की बैठक चल रही. गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में मौजूद हैं. इसके बाद शाम छह बजे पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी जिसमें पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम तय हो सकते है.  

इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये है कि टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. उधर TMC भी अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए कोलकाता में बैठक कर रही है. इस बैठक के बाद पार्टी कल सभी 294 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है.  


Web Title : ROUND OF MEETINGS UNDERWAY IN BJP TO DECIDE NAMES OF CANDIDATES IN BENGAL ELECTIONS

Post Tags: