शशिकला को मिली पैरोल की मंजूरी, पति के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल

जेल में सजा काट रही अन्नाद्रमुक पार्टी (AIADMK) की नेता वी के शशिकला को पैरोल मिल गई है. वे अब अपने पति एम. नटराजन के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकती है. हालांकि पैरोल के साथ शर्त भी है कि शशिकला को तंजावूर में ही रहना होगा और वे चेन्नई नहीं जा सकेंगी.

बताया जा रहा है कि उन्होंने 15 दिन की पैरोल मांगी थी. जिसे मंजूरी मिल गई. बता दें कि शशिकला के पति नटराजन 74 साल के थे और उनका चेन्नई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. उन्हें सीने में गंभीर संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. पिछले साल ही उनकी किडनी का प्रतिरोपण किया गया था.

अंतिम दर्शन के लिये उनके शव को चेन्नई में उनके निवास बेसंत नगर में रखा गया है. सूत्रों का कहना है कि शशिकला यहीं उनके अंतिम दर्शन कर सकती है.

नटराजन परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि दाह संस्कार के लिये उनके शव को तमिलनाडु के तंजावुर जिले में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा.

मालूम हो कि शशिकला 66. 6 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति मामले में यहां परप्पना अग्रहारा कारागार में चार साल की सजा काट रही हैं.



Web Title : SASIKALA TO BE FOUND PAROLE CLEARANCE, SPOUSES FUNERAL ATTENDED