सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को बड़ी राहत, मिली अग्रिम ज़मानत

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से कांग्रेस नेता शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में एक लाख के मुचलके पर अग्रिम जमानत मिली. जिसके बाद बीजेपी नेता सुब्रह्यम स्वामी ने निशाना साधा है.   दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से कांग्रेस नेता शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में एक लाख के मुचलके पर अग्रिम जमानत मिली. जिसके बाद नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. वहीं सबसे पहले बीजेपी नेता सुब्रह्यम स्वामी ने निशाना साधा है.   एएनआई के मुताबिक, बीजेपी नेता सुब्रह्यम स्वामी ने कहा कि ये मौके शशि थरूर के लिए जश्न का नहीं है. वो तिहाड़ जेल में नहीं हैं. वो सोनिया और राहुल गांधी के साथ बैठ सकते हैं. वे बेल पर हैं.   वहीं दूसरी तरफ उन्होंने आगे कहा कि हां.. . वो देश से बाहर नहीं जा सकते हैं और दुनियाभर के कई देशों में रह रही अपनी गर्लफ्रेंड को भी देख सकते हैं. यह बयान उन्होंने शशि थरूर को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद कहा है.   कांग्रेस नेता शशि थरूर को मिली बड़ी राहत बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सुंनदा पुष्कर मर्डर केस में अपनी जांच पूरी कर ली है. जिसके बाद कोर्ट में बीते दिन फैसला सुरक्षित रखने के बाद उन्होंने एक लाख के बॉन्ड पर अग्रिम जमानत भी दे दी गई. फिलहाल थरूर कोर्ट की इजाज्त के बिना विदेश यात्रा नहीं कर सकते हैं.  

Web Title : SUNDA PUSHKAR BAILS OUT BIG RELIEF, MILI ADVANCES TO CONGRESS MP SHASHI THARUUR IN SUSPECTED DEATH CASE