नाहरगढ़ फोर्ट पर एक युवक की मिली लाश, पत्थरों पर लिखा मिला कुछ ऐसा

जयपुर.     नाहरगढ़ फोर्ट पर शुक्रवार सुबह एक शख्स की लाश लटकी मिली. पास में ही पत्थरों पर लिखा मिला कि पद्मावती का विरोध करने वालों हम सिर्फ पुतले नहीं जलाते हैं. बता दें कि पद्मावती के विरोध के चलते फिल्ममेकर्स ने फिलहाल रिलीज टाल दी है. ये भी कहा कि भारत में रिलीज से पहले फिल्म विदेश में रिलीज नहीं होगी. पद्मावती को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने बिना कट लगाए स्क्रीनिंग की मंजूरी दे दी है.

- घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कहा कि पद्मावती फिल्म से जुड़ी जो धमकियां पत्थर पर लिखी मिली हैं, वो इसी व्यक्ति से जुड़ी हैं या नहीं, ये कहना मुश्किल है.
- मृतक का नाम चेतन सैनी (40) बताया जा रहा है, जो शास्त्री नगर इलाके का रहने वाला है.  लड़के के पास से मुंबई का एक टिकट भी मिला है.  
- फिलहाल, पुलिस मामले को खुदकुशी और हत्या, दोनों एंगल से देख रही है. एक पत्थर पर चेतन तांत्रिक भी लिखा मिला है

- राजस्थान में करणी सेना, बीजेपी लीडर्स और हिंदूवादी संगठनों ने इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. राजपूत करणी सेना का मानना है कि ​इस फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच इंटीमेट सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. लिहाजा, फिल्म को रिलीज से पहले पार्टी के राजपूत प्रतिनिधियों को दिखाया जाना चाहिए

- विरोध मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक तक पहुंच गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी में सरकार ने इसे रिलीज नहीं करने की बात कही.  
- राजस्थान की राजपूत करणी सेना के अलावा राजघराने भी फिल्म के खिलाफ है. इनकी मांग है कि इसे रिलीज करने के पहले उन्हें दिखाई जाए.  
- राजनाथ सिंह, उमा भारती, लालू प्रसाद यादव, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने बयान दिए कि लोगों की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए.  
- गुरुवार को राजपूतों ने चित्तौड़गढ का किला बंद रखकर प्रदर्शन किया था.  
- करणी सेना ने सूर्पणखा की तरह दीपिका पादुकोण की नाक काटने, हरियाणा के बीजेपी नेता ने दीपिका और भंसाली का सिर काटने पर 10 करोड़ के इनाम का एलान किया था.

Web Title : THE MILI CORPSE OF A YOUNG MAN AT NAHARGARH FORT, WRITTEN ON STONES FOUND SOMETHING LIKE