12 विधानसभा सीटों पर भाजपा और काँग्रेस के उतरेंगे 24 प्रत्याशी, इनमे से कई तो 10वीं भी पास नहीं

सूरत.     शहर की 12 विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के 24 प्रत्याशियों में से 9 प्रत्याशी 10वीं पास भी नहीं हैं. तीन प्रत्याशी तो ऐसे हैं, जो छठवीं के आगे नहीं पढ़ पाए. प्रत्याशियों नामांकन पत्र भरने के समय दिए गए एफिडेविट के अनुसार दो प्रत्याशी 10वीं पास, पांच 12वीं पास और चार स्नातक हैं. स्नातक प्रत्याशियों में एक बीए, एलएलबी, एक बीए, एक बीएससी आईटी, एक बीई है. इसके अलावा एक प्रत्याशी ने सर्टिफिकेट कोर्स और एक डीएचएमएस है.

10वीं तक पढ़ाई नहीं कर पाए प्रत्याशियों में से कांग्रेस के चार, जबकि भाजपा के पांच प्रत्याशी हैं. 10वीं पास करने वालों में भाजपा के दो और कांग्रेस का एक प्रत्याशी है. वहीं 12वीं पास करने वालों में से चार भाजपा के और एक कांग्रेस का है. उच्च शिक्षा के मामले में भाजपा के मुकाबले कांग्रेस आगे है.

कई प्रत्याशी 10वीं भी पास नहीं 

सूरत पूर्व से कांग्रेस के प्रत्याशी नितिन भरुचा ने बीएएलएलबी, करंज के भावेश  रबारी ने एलएलएम, सूरत उत्तर के दिनेश काछ़ड़िया ने बीएससी आईटी और कामरेज से अशोक जीरावाला ने बीए पास किया है. इनके अलावा रविंद्र पाटिल ने डीएचएमस किया है. वहीं भाजपा के तरफ से पूर्णेश मोदी ने एलएलबी, विवेक पटेल ने सिविल इंजीनियरिंग की है. सबसे ज्यादा पढ़े प्रत्याशी कांग्रेस के भावेश  रबारी हैं. सबसे कम पढ़े भाजपा प्रत्याशी कांति बलर हैं. उन्होंने तीसरी कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. कांग्रेस के इकबाल पटेल  पांचवीं पास हैं. उन्होंने अपने एफिडेविट में लिखा है कि “गुजराती वांची लखी सकूं’ यानी गुजराती लिख और पढ़ सकता हूं.

कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों में से सबसे ज्यादा सोना-चांदी धीरू गजेरा और उनकी पत्नी के पास है. गजेरा के पास करीब 14. 29 लाख कीमत का 493. 700 ग्राम सोना और करीब 9 लाख 32 हजार कीमत के 118. 04 कैरेट के हीरे हैं. उनकी पत्नी चंद्रिका गजेरा के पास 786. 850 ग्राम सोना है, जिसकी बाजार कीमत 22 लाख रुपए है. दोनों को मिलाकर 5971000 लाख के गहने हैं. ओलपाड के कांग्रेस प्रत्याशी योगेश बाकरोला के पास 30 लाख रुपए कीमत का एक किलो सोना है और 10 हजार रुपए कीमत की 250 ग्राम चांदी है. उनकी पत्नी के पास करीब 500 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है, वहीं 20 हजार रुपए के कीमत का 500 ग्राम सोना है. दोनों का मिलाकर 45 लाख 30 हजार रुपए का सोना है.

भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के संपत्तियों की तुलना करने पर करंज विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी कांति बलर के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. उनके पास करीब 52 करोड़ रुपए की संपत्ति है. सबसे कम संपत्ति रखने वाले प्रत्याशियों में कांग्रेस के कतारगाम से प्रत्याशी जिज्ञेश मेवासा हैं. जिनके पास करीब 11 लाख की संपत्ति है. सबसे ज्यादा संपत्ति धारकों में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ओलपाड से प्रत्याशी योगेश बाकरोला हैं, जिनके पास करीब 25 करोड़ रुपए की संपत्ति है. चोर्यासी से  भाजपा प्रत्याशी झंखना पटेल के पास करीब 12. 19 करोड़ की पॉपर्टी है. करंज से कांग्रेस प्रत्याशी भावेश के पास करीब 33 लाख की संपत्ति है. भाजपा के सूरत पश्चिम के प्रत्याशी पूर्णेश मोदी के पास करीब 22 लाख रुपए की संपत्ति है.

मजूरा से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कोठारी के पास करीब 42, 830 रुपए के आभूषण हैं. जबकि उनकी पत्नी के पास करीब 21 हजार 415 रुपए की ज्वेलरी है. दोनों के पास कुला मिलाकर 64,245 हजार के आभूषण हैं

उधना से भाजपा के प्रत्याशी विवेक पटेल के पास 964 ग्राम सोना है. इसमें से करीब 112 ग्राम सोना विवेक पटेल के नाम पर है, जिसकी कीमत करीब 3,19,200 है. वहीं उनकी पत्नी के पास करीब 852 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 24, 28,200 लाख रुपए है. दोनों को मिलाकर  27 लाख, 27 हजार रुपए का सोना है.

सूरत पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी इकबाल पटेल के पास कोई जेवर नहीं है. जबकि उनकी पत्नी के पास करीब सात तोला सोना है, जिसकी कीमत 1 लाख 74 हजार है. वहीं लिंबायत से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र पाटिल के नाम करीब 1,82,000 कीमत का सात तोला सोना है, वहीं उनकी पत्नी के पास पांच तोला सोना है, जिसकी कीमत 1 लाख 30 हजार है.

Web Title : SITUATION OF THE BJP AND CONGRESS 24 CANDIDATES ON 12 ASSEMBLY SEATS, MANY WITH ASPHODEL 10TH NOT EVEN PASS